Love story : अद्वित ऐसा हैंडसम युवक था, जिस पर कालेज की तमाम लड़कियां फिदा थीं, लेकिन वह उन सभी को केवल फ्रेंड ही मानता था. फिर एक दिन कालेज की ही शरमीले स्वभाव की सिंगर नैंसी की शालीनता का उस पर ऐसा असर हुआ कि वह उस का दीवाना हो गया. एकदूसरे को करीब से जानने के बाद उन दोनों के मुंह से यही निकला कि लव इज ब्यूटीफुल.

स्वभाव से शरमीली नैंसी को किसी से भी ज्यादा बातचीत करना पसंद नहीं था. पर आम आदमी जिस माहौल में रहता है, उसी तरह रहना उसे अच्छा लगता है. नैंसी के घर का माहौल भी कुछ ऐसा ही था. उस के घर में बाहर के लोगों से बातचीत करने की छूट नहीं थी. खासकर लड़कों से बात करना उस की फेमिली को बिलकुल पसंद नहीं था. नैंसी को सादी सिंपल रहना पसंद था. वह कपड़े भी उसी तरह पहनती थी. वैसे तो उस की तमाम फ्रेंड थीं, पर बेस्ट फ्रेंड कहा जा सके, इस तरह की कोई नहीं थी. 

नैंसी कालेज पहुंच चुकी थी और उस दिन कालेज में उस का पहला दिन था, इसलिए पलक उसे बुलाने आई थी. पलक स्कूल से ही उस के साथ पढ़ रही थी. उन की 2 सहेलियां रास्ते में उन का इंतजार कर रही थीं. इस तरह चारों सहेलियां कालेज पहुंच गईं. गेट के अंदर एंटर करते ही नैंसी की नजर कालेज के ग्राउंड की ओर चली गई. पूरा ग्राउंड लड़केलड़कियों से भरा था. नैंसी ने इस तरह का दृश्य पहली बार देखा था, क्योंकि इस से पहले उस ने केवल लड़कियों के साथ ही पढ़ाई की थी. अब उसे लड़कों के साथ भी पढऩा पड़ेगा, यह सोच कर वह काफी नरवस हो गई थी. 

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...