Maharashtra Crime : एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे महाराष्ट्र को झकझोर कर रख दिया. घटना 2 दोस्तों के बीच महज ₹300 की टीशर्ट को ले कर हुई। विवाद इतना बढ़ा कि एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की हत्या कर दी।

घटना महाराष्ट्र के नागपुर की है, जहां औनलाइन टीशर्ट मंगाने पर 2 दोस्तों के बीच मामूली झगड़ा होने के बाद एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को चाकू से मार कर बेरहमी से हत्या कर दी.

कौन है हत्यारा

हालांकि इन का क्रिमिनल बैकग्राउंड है और जिस का कत्ल किया गया है वह भी एक हिस्ट्रीशीटर ही था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दोस्त बन गया दुश्मन

पुलिस के अनुसार, महाराष्ट्र के नागपुर में रहने वाले अक्षय असोले और शुभम हरणे दोनों दोस्त थे. अक्षय ने शुक्रवार को ₹300 की औनलाइन टीशर्ट खरीदी. जब अक्षय ने टीशर्ट पहना तो उसे वह फिट नहीं आई, तो वह अपने दोस्त शुभम को देने की पेशकश करने लगा. शुभम को वह टीशर्ट फिट आ गई.

यह कैसी दोस्ती

इस के बाद जब अक्षय ने शुभम से टीशर्ट के पैसे मांगे तो शुभम ने पैसे देने से इनकार कर दिया. इसी बीच दोनों के बीच पहले तो कहासुनी हुई फिर झगङा होने लगा. इस के बाद शुभम ने अक्षय को थप्पड़ मार दिया और वहां से चला गया. यह बात शुभम के भाई प्रयाग को पता चला, तो वह गुस्से से आगबबूला हो उठा.

वारदात के दिन

एक दिन रविवार जब शुभम का भाई घर आया तो दोनों के बीच सुलह कराने की कोशिश हुई. प्रयाग ने दोनों दोस्तों को बातचीत के लिए कावरपेठ फ्लाईओवर पर बुलाया. प्रयाग के अनुसार, दोनों उस के साथ चले तो गए पर सुलह नहीं हो पाई, बल्कि दोनों के बीच विवाद और बढ़ गया. धीरेधीरे विवाद हाथापाई में बदलने लगा. यह देख प्रयाग ने कटर निकाला और शुभम की गरदन पर वार कर दिया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...