Ahmedabad News: एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने प्रेमी के लिए अपने पति की बेरहमी से हत्या कर डाली. हत्या करने के बाद पति को किचन में दफना दिया. आखिर ऐसी क्या वजह थी कि एक पत्नी को अपना पति इतनी बेरहमी से मौत के घाट उतारना पड़ा. पूरा सच जानने के लिए पढ़िए पूरी स्टोरी.

यह दर्दनाक घटना गुजरात के अहमदाबाद से सामने आई है. यहां पत्नी रूबी ने अपने प्रेमी और उस के दोस्तों संग मिलकर पति समीर अंसारी की हत्या कर डाली. हत्या करने के बाद पति के कई टुकड़े किए और घर के किचन में दफना दिया और ऊपर से सीमेंट और टाइल्स लगवा दीं. इस हत्या की 14 महीने तक किसी को भी भनक न लग सकी, लेकिन अब हो गया इस दर्दनाक घटना का खुलासा.

अहमदाबाद की क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि समीर अंसारी करीब एक साल से गायब है. जब समीर की जांच शुरू हुई तो पता चला कि 14 महीने से समीर का मोबाइल फोन भी बंद है. समीर ने न किसी जानपहचान वाले से संपर्क किया, न किसी रिश्तेदार से. इन्हीं जानकारियों से पुलिस हैरान थी कि समीर गया तो गया कहां. इस के बाद पुलिस ने जांच और तेज कर दी.

डीसीपी अजीत राजियान ने बताया कि करीब 14 महीने से गायब समीर अंसारी की हत्या उस की पत्नी रूबी ने प्रेमी इमरान और उस के दोस्त साहिल व फैजू के साथ मिलकर की थी. इमरान ने पुलिस को बताया कि समीर की हत्या रूबी के इशारे पर की गई थी. इन चारों आटोपियों ने समीर अंसारी के पहले पैर बांधे, फिर हथियार से उस का कत्ल कर डाला. इस के बाद शव के कई टुकड़े किए और किचन में गड्ढा खोदकर दफना दिया. उस के ऊपर फर्श डालकर टाइल्स लगवा दिए, ताकि किसी को शक न हो कि हत्या की गई है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
₹ 399₹ 299
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
₹ 1239₹ 799
सब्सक्राइब करें

बुकलेट की सुपर डील!

(डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन + बुकलेट!)
₹ 1534₹ 999
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...