West Bengal: एक ऐसी रोंगटे खड़े कर देने वाली खौफनाक घटना सामने आई है, जिसे जानकर हर कोई हैरान रह जाएगा. एक महिला जब नहाने के लिए बाहर निकली तो वहां का नज़ारा देखकर उस की सांसें थम गईं. उस ने देखा कि एक शख्स नल के नीचे एक लाश को धो रहा था. यह दृश्य इतना डरावना था कि महिला पल भर के लिए सन्न रह गई.
आखिर वह व्यक्ति कौन था, जो नल के नीचे लाश साफ कर रहा था? उस की मंशा क्या थी? महिला कौन थी और उस का इस घटना से क्या संबंध था? इस सनसनीखेज वारदात के पीछे छिपा पूरा सच क्या है?
यह दर्दनाक घटना पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले से सामने आई है. यहां फिरदौस आलम नाम के युवक ने एक बुजुर्ग की निर्मम हत्या कर दी. जांच में सामने आया कि आरोपी की मंशा बेहद डरावनी थी. वह शव का मांस खाने की नीयत से लाश को साफ कर रहा था.
घटना उस वक्त सामने आई, जब एक महिला नहाने के लिए घर से बाहर निकली. उस ने देखा कि आरोपी नल के नीचे शव को धो रहा है. यह नजारा देखकर वह घबरा गई. पुलिस के मुताबिक यह घटना 16 जनवरी, 2026 शुक्रवार की है. फिरदौस गांव के श्मशान घाट के पास पहुंचा, जहां एक बुजुर्ग व्यक्ति आराम कर रहा था. उस ने बुजुर्ग को बहाने से बुलाया और धान के खेत के पास ले गया. मौका पा कर उस ने चाकू निकाला और बुजुर्ग के गले पर 3 बार वार कर उस की हत्या कर दी.






