Agra News: एक ऐसी दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिस ने इंसानियत, भरोसे और प्यार तीनों को कठघरे में खड़ा कर दिया है. जहां निजी कंपनी में एचआर मैनेजर के पद पर कार्यरत एक युवती की इतनी नृशंस हत्या की गई कि उसे सुनकर रूह कांप उठे. यह कोई साधारण मर्डर नहीं, बल्कि विश्वास की आड़ में रची गई एक खौफनाक साजिश थी. चलिए जानते हैं इस घटना को विस्तार से

यह सनसनीखेज मामला उत्तर प्रदेश के आगरा से सामने आया है. यहां विनय सिंह नाम के युवक ने अपनी ही सहकर्मी मिंकी शर्मा की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर खुद को बेगुनाह साबित करने के लिए उस के फेमिली वालों के साथ मिलकर उस की तलाश करता रहा. आरोपी ने ऐसा खौफनाक नाटक रचा कि किसी को उस पर तनिक भी शक तक नहीं हुआ.

इस हत्याकांड का परदाफाश तब हुआ, जब पुलिस ने इलाके के 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. फुटेज में जो संदिग्ध नजर आया, वह कोई और नहीं बल्कि वही युवक विनय सिंह था, जो फेमिली वालों के साथ रहकर मिंकी को ढूंढने का नाटक कर रहा था. मिंकी एक निजी कंपनी में एचआर मैनेजर थी. औफिस के काम के बहाने आरोपी का उस के घर आनाजाना बढ़ गया था.

पूछताछ में विनय ने कुबूल किया कि वह मिंकी से शादी करना चाहता था, लेकिन उसे शक था कि मिंकी किसी और से बात करती है. यही शक धीरेधीरे उस के लिए जुनून और फिर खूनी साजिश में बदल गया.

आरोपी के मुताबिक, विवाद के दौरान उस ने चाकू से मिंकी का गला रेत दिया और बेरहमी की सारी हदें पार करते हुए उस का सिर धड़ से अलग कर दिया. पूछताछ में उस ने जो कहानी बताई, उसे सुनकर पुलिस अधिकारी भी सन्न रह गए. उस की ठंडे दिल से की गई योजना साफ बताती है कि यह हत्या अचानक नहीं, बल्कि पूरी तैयारी के साथ की गई थी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
₹ 399₹ 299
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
₹ 1239₹ 799
सब्सक्राइब करें

बुकलेट की सुपर डील!

(डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन + बुकलेट!)
₹ 1514₹ 999
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...