बदला लेने के लिए खरीदी रिवौल्वर
उसे अपनी ये हार बरदाश्त नहीं हुई. जिस के बाद उस ने एक रिवौल्वर खरीद ली और अपनी हार का बदला लेने के लिए चुनाव जीतने वाली टीम से बदला लेने का इरादा बना लिया. लेकिन अगले साल के चुनाव में लारेंस खुद चुनाव नहीं लड़ा, बल्कि अपने दोस्त विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की मिद्दूखेड़ा को छात्रसंघ अध्यक्ष का चुनाव जितवा कर अपने विरोधियों के मुंह पर तमाचा मार दिया.
लेकिन छात्रसंघ चुनाव में अपनी पहली हार को लारेंस भूला नहीं था और न ही अपने दुश्मनों को भूला था. 2011 में लारेंस का सामना जब उदय ग्रुप, जोकि चुनाव में उस से जीता था, से हुआ और दोनों में जब भिड़ंत हुई तो लारेंस ने फायरिंग कर दी और मामला पुलिस तक पहुंच गया. फिर इसी गुटबाजी के चलते लारेंस बिश्नोई पर अपराध का पहला केस दर्ज हुआ.
भले ही उस झगड़े के बाद लारेंस के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज हो गया हो, लेकिन उस दिन जिस दिलेरी से उस ने खुलेआम अपने दुश्मनों पर फायरिंग कर अपनी बहादुरी का परिचय दिया था, उस दिन से छात्र राजनीति में हर कोई लारेंस का नाम ले रहा था. इस के बाद लारेंस फायरिंग और पुलिस केस की वजह से मशहूर हो गया.
बस, यही उस के जीवन का टर्निंग पौइंट था. संयोग यह भी रहा कि उन्हीं दिनों लारेंस बिश्नोई के चचेरे भाई की कुछ लोगों ने हत्या कर दी. दुश्मन वही थे, छात्र राजनीति के कारण जिन से उस की दुश्मनी चल रही थी. लारेंस ने दुश्मनों से बदला लेने की ठान ली और पुलिस जब उसे फायरिंग मामले में जेल से अदालत में पेश करने के लिए ला रही थी, उस दिन वह पुलिस को चकमा दे कर हिरासत से फरार हो गया.