कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सचिन के गांव में चर्चा का विषय बन गई थी खूबसूरत सीमा

अगले दिन से जब लोगों ने नेत्रपाल के घर में एक खूबसूरत महिला व 4 बच्चों को देखा तो गांव में खुसरफुसर होने लगी. मांग में सिंदूर और सिर पर साड़ी का पल्लू डाल कर रखने वाली सीमा बेहद खूबसूरत थी. लोगों ने जब नेत्रपाल व उस के परिवार वालों से घर में आई अंजान महिला के बारे में पूछा तो परिवार ने बताया कि ये उन की बहू सीमा है, जिस के साथ सचिन ने प्रेम विवाह किया है.

परिवार ने गांव वालों को बताया कि सीमा का अपने पति से तलाक हो चुका है, इसलिए वह अपने चारों बच्चों के साथ सचिन के साथ रहने आ गई है, लेकिन अचानक सामने आई इस प्रेम कहानी को ले कर गांव में रहस्यभरी बातें होने लगीं. सीमा और सचिन अपनी शादी को वैध करना चाहते थे. इसलिए उन्होंने नोएडा कोर्ट में मैरिज के लिए आवेदन किया तो पुलिस ने वैरीफिकेशन के लिए सचिन व सीमा के दस्तावेज पुलिस को सौंपे गए.

पुलिस ने गांव में जा कर जब सचिन व उस की पत्नी के बारे में पड़ताल शुरू की तो किसी ने बताया कि उसे शक है कि जिस लडक़ी से सचिन ने शादी की है वो मुसलिम है और शायद पाकिस्तानी भी. क्योंकि जिस शख्स ने पुलिस को ये जानकारी दी, उस ने सीमा को ईद के दिन घर में नमाज पढ़ते देख लिया था.

बस फिर क्या था, 4 जून को सीमा को रबूपुरा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. नोएडा पुलिस के साथ इंटैलीजेंस के अधिकारियों ने भी सीमा से पूछताछ शुरू कर दी. सचिन मीणा के साथ रबूपुरा में अवैध रूप से रह रही पाकिस्तान की सीमा हैदर को पुलिस, स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने आ कर कस्बा रबूपुरा के मोहल्ला अंबेडकरनगर में 13 मई, 2023 से सचिन के साथ अवैध रूप से रहने के आरोप में धारा 14 विदेशी अधिनियम, 120 बी, 34 भादंवि एवं 3/4/5 द पासपोर्ट (एंट्री इंटू इंडिया) एक्ट 1920 के तहत गिरफ्तार कर लिया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...