Punjab News : आम आदमी पार्टी के नेता अनोख मित्तल ने 34 वर्षीय पत्नी मानवी मित्तल उर्फ लिप्सी के साथ एक रिसौर्ट में पहुंच कर एकदूसरे की बांहों में बांहें डाल कर खूब डांस किया, फिर वहीं डिनर किया. इस के ठीक एक घंटे बाद लिप्सी का मर्डर हो गया. किस ने किया उस का मर्डर? लुधियाना पुलिस ने जब हत्या के राज से परदा हटाया तो ऐसी चौंकाने वाली कहानी सामने आई कि...

15 फरवरी, 2025 को लुधियाना निवासी अनोख मित्तल और उस की पत्नी ने बाहर डिनर करने का प्लान बनाया. इस के लिए उन्हें मैक्स रिसौर्ट पसंद आया, जो लुधियाना से करीब 25 किलोमीटर दूर था. चूंकि उन के पास कार थी, इसलिए उन के लिए यह दूरी ज्यादा नहीं थी. वैसे भी अनोख मित्तल आम आदमी पार्टी का नेता था. अनोख मित्तल पत्नी मानवी मित्तल उर्फ लिप्सी को ले कर रात करीब 10 बजे रिसौर्ट पहुंच गया. रिसौर्ट में डीजे की तेज धुन पर मस्त हो कर दोनों ने काफी देर तक डांस किया. पतिपत्नी दोनों बेहद खुश थे. उस दिन अनोख मित्तल ने अपने मोबाइल से डांस के कई वीडियो बनाए, जिन्हें उस ने अपने वाट्सऐप के स्टेटस पर भी लगाया.

इस के बाद डिनर कर दोनों खुशीखुशी अपनी कार से रात करीब 12 बजे वापस घर के लिए चल दिए.  रास्ते में अनोख मित्तल ने पेशाब के लिए अपनी कार को सड़क किनारे रोका और कार से उतर कर सड़क किनारे गया ही था कि इसी बीच पीछे से कार में आए अज्ञात लोगों ने हमला कर कार में बैठी उस की पत्नी लिप्सी को घायल कर दिया.  पत्नी की चीख सुन कर अनोख मित्तल उसे बचाने कार की तरफ दौड़ा तो उस के ऊपर भी हमलावरों ने चाकुओं से हमला कर घायल कर दिया.  हमलावरों ने अनोख मित्तल के चेहरे पर कुछ नशीला कैमिकल फेंका, जिस से वह बेहोश हो कर कार के पास गिर गया. इस बीच हमलावरों ने लिप्सी को कार के बाहर खींच लिया और उस के आभूषण लूट कर अनोख की कार ले क र भाग गए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...