Social Crime : 33 वर्षीय कन्नड़ अभिनेत्री और कर्नाटक के सीनियर आईपीएस अफसर रामचंद्र राव की सौतेली बेटी रान्या राव दुबई से सोने की तस्करी के आरोप में बेंगलुरु के केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर ली गई. उस के कब्जे से लगभग 15 किलोग्राम सोने के बिसकुट बरामद हुए. हाईप्रोफाइल रान्या राव आखिर क्यों और कब से कर रही थी यह धंधा?
बेंगलुरु के केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 3 मार्च, 2025 को एमिरेट्स की फ्लाइट ईके566 शाम के लगभग साढ़े 6 बजे समय से लैंड कर चुकी थी. सभी यात्री लगेज बेल्ट से सामान ले कर ग्रीन चैनल की तरफ बढऩे लगे थे. उन में 33 साल की एक कन्नड़ एक्ट्रैस भी थी. वह खास किस्म की जैकेट पहने हुई थी. उस ने बेल्ट भी लगा रखा था. वह तेज कदमों से चल रही थी, किंतु चेहरे पर तनाव साफ नजर आ रहा था. हालांकि वह पूरी तरह से पुलिस के प्रोटोकाल में थी. उस के साथ चलने वाला सिपाही बसवराजू उसे पहचानता था.
तभी एयरपोर्ट पर पहले से मौजूद डायरेक्टरेट औफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) टीम की नजर उस पर पड़ी. जैसे ही टीम ने कन्नड़ एक्ट्रैस को रुकने का इशारा किया, तभी बतौर प्रोटोकाल चल रहे जवान बसवराजू ने कहा, ''मैडम डीजीपी रामचंद्र राव की बेटी रान्या राव हैं. कन्नड़ फिल्मों को मशहूर ऐक्ट्रैस हैं.’’ इस पर डीआरआई की टीम चौंक गई, फिर भी उन्हें मैटल डिटेक्टर के दरवाजे डीएफएमडी से गुजरने को कहा. टीम का एक अधिकारी बोला, ''कोई भी हो, उन्हें जांच तो करवानी ही होगी. ग्रीन चैनल से जाने वाले हर पैसेंजर को मैटल डिटेक्टर से हो कर ही जाना होता है.’’