MP News: कोई भी महिला सब कुछ बरदाश्त कर सकती है, लेकिन अपने पति को किसी दूसरी महिला के साथ रोमांस करते सहन नहीं कर सकती. लेकिन चंद्रिका पालीवाल ऐसी थी, जो अपने पति अविनाश प्रजापति को अपने ही सामने दूसरी महिलाओं के साथ हमबिस्तर होने को कहती थी. पति को ऐसा करते देख वह बहुत खुश होती थी. आखिर चंद्रिका पालीवाल ऐसा क्यों करती थी? जानने के लिए पढ़ें सोशल क्राइम की यह खास स्टोरी.

एक निजी बैंक में क्लर्क के रूप में काम करने वाली अलका की शादी करीब 5 साल पहले हुई थी, लेकिन एक साल के अंदर ही उस का पति से तलाक हो गया. वह भोपाल की अवधपुरी कालोनी में रहती थी. तलाक के कुछ ही महीनों के बाद बिना जीवनसाथी के अलका को अपने जीवन में सूनापन महसूस होने लगा. लिहाजा अलका ने दूसरी शादी के लिए मैट्रीमोनियल साइट का सहारा लिया.
मैट्रीमोनियल साइट्स पर कई युवकों की प्रोफाइल वह रोज ही देखती थी. एक दिन 36 वर्षीय अविनाश प्रजापति नाम के युवक की फोटो और प्रोफाइल देख कर उस की आंखों में चमक आ गई. प्रोफाइल से पता चला कि भोपाल का ही रहने वाला अविनाश तलाकशुदा है और उस का स्टील का बड़ा कारोबार है. साथ ही वह छत्तीसगढ़ में धनलक्ष्मी नाम की फैक्ट्री का संचालन भी करता है.
अलका को महसूस हुआ कि उस के जैसी तलाकशुदा युवती के लिए शायद अविनाश ही परफेक्ट है और अच्छेखासे कारोबार की वजह से आर्थिक रूप से भी मजबूत है. 2024 के दिसंबर महीने में एक दिन सुबह अलका ने मैट्रीमोनियल साइट पर दिए गए अविनाश के कौन्टेक्ट नंबर पर फोन किया. कौल रिसीव होते ही अलका ने कहा, ''हैलो, मैं अलका बोल रही हूं. मैं एक प्राइवेट बैंक में क्लर्क हूं. मैं ने आप की प्रोफाइल देखी, जो मुझे अच्छी लगी. आप से शादी के संबंध में मैं मिलना चाहती हूं.’’






