Punjab News: 8 लाख रुपए की रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार पंजाब पुलिस के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर के घर पर हुई सीबीआई छापेमारी के दौरान नकद 7.5 करोड़ रुपए, 1.5 किलो स्वर्ण आभूषण, 2 लग्जरी कार, 22 महंगी घडिय़ों समेत अनेक बेशकीमती सामान बरामद हुआ है. हैरानी की बात तो यह है कि गिरफ्तार डीआईजी 100 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक भी हैं. आखिर कौन है यह धनकुबेर और कहां से आई ये संपत्ति?

11 अक्तूबर, 2025 को एक स्क्रैप व्यापारी ने सीबीआई के चंडीगढ़ स्थित औफिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई कि रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर ने उस पर फरजी एफआईआर की धमकी दे कर 8 लाख रुपए रिश्वत की मांग की है. यह गोपनीय खबर पाते ही सीबीआई चौकन्नी हो गई थी, क्योंकि शिकायत पुलिस के सीनियर अधिकारी के खिलाफ थी, इसलिए सीबीआई अब डीआईजी की हर गतिविधि पर सूक्ष्मता से नजर रखने लगी. फिर 16 अक्तूबर, 2025 को सीबीआई टीम ने डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को मोहाली स्थित उन के औफिस में 5 लाख रुपए की पहली किस्त लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.

 

इस के तुरंत बाद सीबीआई अधिकारियों ने डीआईजी के मोहाली, चंडीगढ़ और खन्ना स्थित ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की काररवाई की. इन छापों के दौरान उन के ठिकानों से 7.5 करोड़ रुपए नकद, 2.5 किलोग्राम सोना, 22 कीमती घडिय़ां, 40 लीटर विदेशी शराब, हथियार और कई अन्य कीमती सामान बरामद किया गया. इस के साथ ही 15 प्रौपर्टी के दस्तावेजों के साथसाथ कई बैंक लौकरों की चाबियां भी मिलीं. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अनुसार डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर और उन के परिवार के नाम पर 50 अचल और कई बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज भी मिले हैं. इस संपत्ति की कुल कीमत 100 करोड़ रुपए से अधिक की बताई जा रही है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
₹ 399₹ 299
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
₹ 1239₹ 799
सब्सक्राइब करें

बुकलेट की सुपर डील!

(डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन + बुकलेट!)
₹ 1534₹ 999
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...