UP News: एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे देख लोग भी हैरान हैं. उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में एक कुत्ते के प्यार में 2 बहनों ने आत्महत्या करके जान दे दी. आखिर ऐसा क्या था कि कुत्ते के प्यार ने दोनों बहनों को सुसाइड करने के लिए मजबूर कर दिया था. पूरा सच जानने के लिए पढ़ते हैं पूरी स्टोरी को विस्तार से.
यह दर्दनाक घटना लखनऊ के पारा की जलालपुर दौदा खोड़ा कालोनी से सामने आई है. यहां एक महीने से पालतू कुत्ता बीमार था. इसी के चलते 22 और 24 साल की दो संगी बहनों जिया सिंह व राधा सिंह ने फिनायल पी कर जान दे दी.
राधा और जिया अपने डॉग से बहुत ही प्यार करती थीं. उस की तबियत में कोई भी सुधार न होने के कारण दोनों ने यह कदम उठा लिया. दोनों को अस्पताल ले जाया गया. जहां पर बड़ी बहन और बाद में छोटी बहन ने दम तोड़ दिया. इन दोनों बहनों ने जरमन शेफर्ड नस्ल का एक डॉग पाल रखा था. उस डॉग का नाम टोनी था और वह एक महीने से बीमार चल रहा था. दोनों बहनों के माइंड में चल रहा था टोनी अब कभी ठीक नहीं होगा. इसी वजह से दोनों डिप्रेशन में चल रही थीं.
बताया जा रहा है कि छोटी बहन की मानसिक स्थिति कुछ ठीक नहीं थी. बुधवार को दोनों ने फिनायल पी ली और अपनी मम्मी गुलाबो देवी को बताया. इस के बाद गुलाबो देवी ने अपने बड़े बेटे वीर सिंह को इस की सूचना दी. भाई के घर पहुंचने से पहले पड़ोसी दोनों को लक्ष्मी बाई अस्पताल ले जाया गए थे. इसी दौरान राधा ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. और जिया की अस्पताल में मौत हो गई.






