कलाकार: आशुतोष गोवारिकर, मोना सिंह, आरुषि शर्मा, अमेय वाघ, विकास कुमार, पूर्णिमा इंद्रजीत, सुकांत गोयल, राधिका मेहरोत्रा, चिन्मय मंडलेकर

निर्देशक: समीर सक्सेना, अमित गोलान,

लेखक: बिश्वपति सरकार, निमिषा मिश्रा, संदीप साकेत, अमित गोलानी,

संगीतकार: रचिता अरोड़ा,

संपादन: देव राव जाधव,

कार्यकारी निर्माता: केतन शाह,

छायांकन: इवान मुलिगन, बार्नी क्राकर, धनंजय नवग्रह,

निर्माता: समीर सक्सेना,

प्लेटफार्म: नेटफ्लिक्स

18 अक्तूबर, 2023 को रिलीज हुई 'काला पानी’ वेब सीरीज (Kala Pani Web Series) देश के अंदर फैली संक्रामक बीमारी कोरोना को मद्देनजर रखते हुए निर्माता समीर सक्सेना (Producer Sameer Saxena) ने अमित गोलानी (Amit Golani) के निर्देशन में बनाई है. सीरीज में संक्रामक हालात के भयावही दृश्यों का फिल्मांकन करते हुए दर्शकों को रूबरू कराया है. सीरीज में लगभग एकएक घंटे के 7 एपिसोड फिल्माए गए हैं.

पहला एपीसोड

वेब सीरीज की कहानी के दृश्यांकन में दिखाया गया है कि अंडमान और निकोबार द्वीप (Andaman & Nikobar) में सालाना जलसा होने वाला है, जिस में देश दुनिया से हजारों पर्यटक वहां पहुंचते है. वहां पर एक रहस्यमय बीमारी पर्यटकों के पहुंचने से पहले ही अपने पैर पसार रही है. यह रहस्यमय बीमारी वहां पर पहुंचने वाले लोगों को धीरेधीरे अपनी चपेट में ले लेती है.

शुरुआत में लोगों की गरदन पर काले चकत्ते हो रहे हैं. इस के अलावा वे खांसी से भी बहुत पीडि़त हैं. इसी के चलते लोग मौत के मुंह में समाते जा रहे हैं.

इस बीच द्वीप पर एक टूरिस्ट फेस्टिवल होना है, जो वास्तव में अमीर कारपोरेट फर्म एटम की एक और भयावह साजिश है. प्रतिवर्ष होने वाले फेस्टिवल में शामिल होने के लिए हजारों पर्यटकों का द्वीप समूह में आने का सिलसिला शुरू होता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...