कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

तीसरे एपीसोड में पता चलता है कि आदेश ने किसी महीपाल नाम के व्यक्ति से 20 लाख रुपए कर्ज लिया था, उसी के लिए उन गुंडों ने उसे धमकी दी थी. इस के बाद अन्या अपने खास सहयोगी राघव, जो उस के साथ परछाई की तरह लगा रहता है, से कहती है कि एक बार फिर घर का निरीक्षण करना पड़ेगा. राघव की भूमिका में राहुल बग्गा हैं, जो देखने में तो कहीं से भी पुलिस वाले नहीं लगते.

काल डिटेल्स से पता चला था कि भुवन ने उस रात 11 बजे किसी अवस्थी को फोन किया था. घर के निरीक्षण में अन्या को खयाल आता है कि इस परिवार का कनेक्शन 11 की संख्या से है. क्योंकि जिस अवस्थी को भुवन ने रात 11 बजे फोन किया था, जब उसे बुलाया गया तो उस ने जो बात बताई थी, वह हैरान करने वाली थी.

उस ने घर की एक दीवार में 11 पाइप लगाए थे, जिन में 7 मुड़े हुए थे और 4 सीधे. इस से पुलिस ने अंदाजा लगाया कि घर में 7 फीमेल थीं और 4 मेल. इसी के बाद उन्हें घर की हर चीज का संबंध 11 से दिखाई दिया. तब पुलिस को इस का संबंध तंत्रमंत्र से जुड़ता दिखाई दिया.

इस के बाद एक चमत्कारी बाबा को हिरासत में लिया जाता है और उस से पूछताछ की जाती है. यहां कुछ इस तरह का ड्रामा किया जाता है, जो सीरीज को आकर्षित करे. यहां सस्पेंस क्रिएट करने की कोशिश की जाती है, पर वह बेकार की लगती है. पूछताछ में राजावत परिवार की कहानी फ्लैशबैक में दिखाई जाती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...