कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

वेब सीरीज : आखिरी सच

कलाकार: तमन्ना भाटिया, अभिषेक बनर्जी, शिवांग नारंग, कृति सेन, राहुल बग्गा, दानिश इकबाल, निशु दीक्षित, संजीव चोपड़ा

निर्देशक: रौबी ग्रेवाल

लेखक: सौरव डे

तमन्ना भाटिया की यह सीरीज साल 2018 में दिल्ली में हुए बुराड़ी कांड से प्रेरित है. बुराड़ी में घटे इस मामले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था. पहली जुलाई, 2018 की सुबह एक ही परिवार के 10 लोगों के शव घर के आंगन की ग्रिल से लटके मिले थे. जबकि दादी का शव कमरे में मिला था. फंदे से लटकी लाशों के हाथ पीछे बंधे थे और उन के मुंह पर कपड़ा बंधा था.

इस घटना पर नेटफ्लिक्स ने साल 2021 में ‘हाउस आफ सीक्रेट्स: द बुराड़ी डेथ्स’ नाम से डाक्युमेंटरी सीरीज जारी की थी, जिस में जांच अधिकारियों, पड़ोसियों और रिश्तेदारों से की गई मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ के बाद इस रहस्यमयी घटना के विभिन्न पहलुओं पर रोशनी डालते हुए इस के पीछे की सच्चाई को समझाने की कोशिश की गई थी.

अब डिज्नी प्लस हौटस्टार ने इस घटना से प्रेरित हो कर काल्पनिक इनवैस्टिगेशन को आधार बना कर ‘आखिरी सच’ वेब सीरीज के 6 एपीसोड रिलीज किए हैं. बुराड़ी वाली घटना को आधार बना कर एक कहानी को दिखाया गया है. इस वेब सीरीज के लेखक सौरव डे हैं तो निर्देशन रौबी ग्रेवाल ने किया है.

इस सीरीज में अभिनय की बात करें तो अभिषेक बनर्जी का अभिनय औसत है, बाकी तो सभी का अभिनय नौटंकी लगता है. इतनी अधिक फिल्मों में काम कर चुकी तमन्ना भाटिया तो एक इंसपेक्टर की भूमिका में बिलकुल ही फिट नहीं बैठीं. उन का इंसपेक्टर होते हुए मेकअप में रहना आंखों को चुभता है. उसी तरह पुलिस की भूमिका में जितने भी लोग हैं, ऐसा लगता है कि वे नाटक कर रहे हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...