HONEYMOON PHOTOGRAPHER : वेब सीरीज 'हनीमून फोटोग्राफरमालदीव की खूबसूरत पृष्ठभूमि से शुरू होती है. एक दवा कारोबारी का बेटा अधीर अपने हनीमून की फोटोग्राफी के लिए फोटोग्राफर अंबिका (आशा नेगी) को साथ ले कर जाता है, लेकिन मालदीव के समुद्र तट पर अधीर की मौत हो जाती है. यहीं से सीरीज क्राइम थ्रिलर में बदल जाती है. शक अंबिका पर पर होता है. सच्चाई को उजागर करने के लिए अंबिका को धोखे और रहस्यों के जाल से गुजरना होता है.

निर्देशक: अर्जुन श्रीवास्तव, निर्माता: ऋषभ सेठ, वाशिद मलिक और सुष्मिता शेट्टी लेखक: कर्मण्य आहूजा

म्यूजिक: शिवम सेनगुप्ता, अनुज डनैट, ओटीटी: जियो सिनेमा

कलाकार : आशा नेगी, राजीव सिद्धार्थ, अपेक्षा पोरवाल, साहिल सलाथिया, जेन्सन थाम, संवेदना सुवालका, अश्मिता जग्गी, रेमन कक्कड़, ऋतुराज सिंह, सिमरन गंगवानी आदि.

जिओ सिनेमा के प्लेटफार्म पर एक हिंदी लैंग्वेज की सीरीज 'हनीमून फोटोग्राफर’ 27 सितंबर, 2024 को रिलीज की गई थी. ग्रीन लाइट प्रोडक्शन द्वारा बनाई गई इस मिस्टीरियस कहानी की शुरुआत एक न्यूली वेड कपल से होती है. कहानी में ट्विस्ट इस प्रकार है कि एक शादीशुदा जोड़ा अपने साथ एक फोटोग्राफर को भी हनीमून पर ले जाता है. 

मिस्ट्री और थ्रिलर उस समय अपने चरम पर होता है, जब मालदीव के समुद्री तट पर अपने हनीमून पर गए इस शादीशुदा जोड़े को एक बहुत बड़े भीषण दुख से गुजरना पड़ता है और यह दुख होता है हनीमून पर आए न्यूली वेड युवक अधीर का मर्डर होना. इस सीरीज में सस्पेंस इतना दिखाया गया कि इस मर्डर की मिस्ट्री को सुलझातेसुलझाते आप का दिमाग पूरी तरह से घूम जाएगा कि इस बार आप ने ये देखा क्या है. 

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...