Meerut News : 3 बच्चों की मां रविता ने पति अमित कश्यप की हत्या की फुलप्रूफ प्लानिंग की थी. प्लान के तहत उस ने पहले पति की गला घोंट कर हत्या की. इस के बाद उसे सांप से 10 बार डसवाया. लेकिन इस के बावजूद वह पुलिस की पकड़ में आ गई. आखिर रविता ने ऐसा क्यों किया?

अमित कश्यप की रोजरोज की पिटाई से रविता आजिज आ चुकी थी. वह ऐसे पति से अब निजात पाना चाहती थी. वह समझ नहीं पा रही थी कि पति अमित से किस तरह छुटकारा पाए. पति की ज्यादती से तिलमिलाई रविता ने आखिर अपने प्रेमी अमरदीप से मदद मांगी. बात 10 अप्रैल, 2025  की है. अमरदीप जैसे ही रविता के पास आया, वह उस के गले से लिपट कर रोने लगी. बिलखती हुई बोली, ''अमरदीप, अब और बरदाश्त नहीं होता. मुझे यहां से कहीं ले चलो.’’

''पहले रोना बंद करो, चुप हो जाओ. आखिर हुआ क्या है, मुझे साफसाफ बताओ.’’ अमरदीप ने रविता को खुद से अलग किया और उसी के दुपट्टे से उस की आंखों के आंसू पोछने लगा. रविता शांत हुई और अमरदीप के लिए एक गिलास पानी ले आई. अमरदीप पानी का गिलास ले कर रविता के होंठों से लगाता हुआ बोला, ''पहले तुम पानी पीओ.’’

रविता पानी के 2 घूंट पी कर बोली, ''बीती रात तो मक्की (पति) ने हद ही कर दी. उस ने मेरी पिटाई कर दी. मेरी पीठ और जांघ पर बहुत चोटें आई हैं. जांघ में दर्द हो रहा है.’’

''अच्छा तो बात मारपीट तक आ गई है... तभी कहूं कि वह आज सुबह मुझ से मिला, लेकिन बात तक नहीं की. आंखें तरेरता हुआ निकल गया.’’ अमरदीप बोला.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...