Karnataka Crime: बेंगलुरु के डौक्टर दंपति के पास पैसा, रुतबा, प्यार और रोमांस सभी कुछ था. 31 वर्षीय डा. महेंद्र रेड्डी ने 29 वर्षीय डा. कृतिका की खूबसूरती और उस की रईसी देख कर उस से शादी की थी, लेकिन औरतों के रसिया डा. महेंद्र का मन जल्दी ही कृतिका से ऊब गया था. शादी के केवल 11 महीने बाद उस ने कृतिका को एक ऐसी खामोशी भरी मौत दे डाली, जिस से पूरा बेंगलुरु शहर सन्न रह गया. आखिर महेंद्र रेड्डी क्यों बना डौक्टर डैथ...

डा. महेंद्र रेड्डी ने अब अपनी पत्नी डा. कृतिका रेड्डी के मर्डर का प्लान अब फाइनल कर दिया था. बस अब वह केवल मौके के इंतजार में ही था, इस के लिए वह दिनरात अब क्राइम सीरीज और थ्रिलर मूवी देखदेख कर अपने मर्डर प्लान को अंतिम रूप देने में बुरी तरह से जुटा हुआ था. 21 अप्रैल, 2025 का दिन था, डा. महेंद्र अपने घर में पत्नी के साथ नाश्ता करने की तैयारी कर रहा था, तभी उस की पत्नी कृतिका ने कहा, ''महेंद्र, आज मेरे पेट में बड़े जोरों का दर्द हो रहा है, मैं तुम्हारे साथ हौस्पिटल नहीं आ पाऊंगी, तुम अकेले ही चले जाओ. मेरी लीव ऐप्लिकेशन डाल देना.’’ कृतिका ने अपना पेट पकड़ते हुए कहा.

यह खबर सुनते ही डा. महेंद्र मन ही मन काफी खुश हो गया था. आज पत्नी को ठिकाने लगाने की उस की मुराद अपने आप ही पूरी हो रही थी, लेकिन वह बहुत शातिर दिमाग का था. अपनी खुशी को उस ने अपने चेहरे पर बिलकुल भी हावी नहीं होने दिया था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
₹ 399₹ 299
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
₹ 1239₹ 799
सब्सक्राइब करें

बुकलेट की सुपर डील!

(डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन + बुकलेट!)
₹ 1514₹ 999
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...