MP News: सोनाली बुधौलिया की मौत को पुलिस भी आत्महत्या ही मान रही थी, लेकिन उस की 5 वर्षीय बेटी रिंकी ने अपनी आंखों देखी का एक स्केच बनाया तो पुलिस समझ गई कि यह मामला कुछ गंभीर है. स्केच के आधार पर पुलिस ने मृतका के पति संदीप बुधौलिया से पूछताछ की तो उस ने पत्नी की हत्या का ऐसा राज खोला कि...

मध्य प्रदेश के जिला निवाड़ी के गांव लिधौरा निवासी संजीव त्रिपाठी की बेटी सोनाली त्रिपाठी 14 फरवरी को अपनी 5 साल की बेटी के साथ ममेरे भाई की शादी में गई हुई थी. उस की ससुराल उत्तर प्रदेश में स्थित झांसी के शिव परिवार कालोनी में थी. पति संदीप बुधौलिया विवाह में शामिल नहीं हो पाया था. हालांकि वह बारात के दिन आने वाला था. परिवार के लोग सभी रिश्तेदार शादी के माहौल का आनंद ले रहे थे. वे एकदूसरे से मिलतेजुलते हुए अपनीअपनी बातें कर रहे थे. कइयों का तो पहली बार मिलनाजुलना हुआ था तो कुछ रिश्तेदारों ने सोनाली की बेटी रिंकी को पहली बार देखा था. वे उस की चंचलता, मासूमियत, सुंदरता और बातूनी व्यवहार से बहुत प्रभावित हो रहे थे.

रिंकी की एक और आदत लोगों की निगाह में बसी हुई थी. असल में कहीं से उसे रंगीन पेंसिलों का पैकेट हाथ लग गया था. वह उसी से दीवारों पर जहांतहां आड़ीतिरछी रेखाएं खींच कर कुछ रेखाचित्र बनाती रहती थी. उन रेखांकनों के बारे में जब कोई पूछता कि यह किन की हैं? तब वह चंचलता के साथ बताती कि ये नाना की हैं, ये नानी की हैं. ये हलवाई की है. ये मौसी की है. वगैरहवगैरह. उस की बातें सुन कर लोग और भी हैरान हो जाते और उन रेखाचित्रों से परिवार में मौजूद लोगों को जोडऩे लगते. फिर कहते थे, ''मेरी भी एक फोटो बना दो.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
₹ 399₹ 299
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
₹ 1239₹ 799
सब्सक्राइब करें

बुकलेट की सुपर डील!

(डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन + बुकलेट!)
₹ 1534₹ 999
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...