Haryana Crime News: एक ऐसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मां अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी. मां के भाग जाने पर गुस्साए बेटे ने अपनी मां के पैरों को ही काट डाला. आइए जानते हैं क्राइम से जुड़ी यह पूरी कहानी.

यह शर्मनाक घटना हरियाणा के पलवल जिले से सामने आई है. 39 साल की शादीशुदा महिला अपने 20 वर्षीय प्रेमी के साथ भागकर लिवइन रिलेशन में रहने लगी. महिला के 5 बच्चे भी हैं. बताया गया है कि महिला पलवल के छांयसा गांव की रहने वाली है और उसका प्रेमी उसी गांव का नजरूद्दीन था. दोनों का अफेयर कई सालों से चल रहा था. इसी कारण महिला ने अपने पति और बच्चों को छोड़कर नजरूद्दीन के साथ रहने का निर्णय लिया. यह कदम उस के परिवार और गांव वालों को बिलकुल पसंद नहीं आया.

कुछ दिन पहले महिला के पति और बच्चों को पता चला कि वह प्रेमी के साथ पिनगवां गांव में रह रही है. सोमवार सुबह महिला का नाबालिग बेटा अपने कुछ साथियों के साथ उस मकान में पहुंचा, जहां उस की मां अपने प्रेमी के साथ रह रही थी. गुस्साए बेटे ने अपनी मां को चारपाई पर बांधकर चाकू से उस के दोनों पैरों पर कई गंभीर घाव कर दिए. महिला की हालत नाजुक है और उस का इलाज चल रहा है.

पड़ोसियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल भेजा. डॉक्टरों के अनुसार महिला के दोनों पैरों पर आधाआधा इंच गहरे कई जख्म हैं और उसे आंतरिक चोटें भी आई हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
₹ 399₹ 299
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
₹ 1239₹ 799
सब्सक्राइब करें

बुकलेट की सुपर डील!

(डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन + बुकलेट!)
₹ 1514₹ 999
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...