Hindi Love Story : सुजाता और उस की बेटी ऐश्वर्या बैंक मैनेजर वी. तिरुमला राव से प्यार करती थीं. अपने प्यार को कायम रखने के लिए सुजाता ने बेटी की शादी गुंटा तेजेश्वर से कर दी. बेटी ऐश्वर्या भी कम शातिर नहीं थी, उस ने प्रेमी बैंक मैनेजर पर कब्जा बनाए रखने के लिए ऐसी खूंखार प्लानिंग की कि...

सुबह से दोपहर और दोपहर से शाम हो जाने पर भी गुंटा तेजेश्वर राव के घर वापस नहीं आने पर उस की मम्मी ने फोन लगाया. लेकिन तेजेश्वर का फोन स्विच्ड औफ आ रहा था. इस पर फेमिली वालों को चिंता होने लगी. वे देर रात तक बेचैनी से उस का इंतजार करते रहे. पूरी रात सब ने आंखों में काटी. 30 वर्षीय तेजेश्वर गुंटा तेलंगाना राज्य के जिला जोगुलांबा गडवाल में रहता था. वह लैंड सर्वेयर था. वह जमीन की नापतौल कर रिपोर्ट देने का काम करता था. उस के पास सरकारी लाइसेंंस था. गुंटा तेजेश्वर डांस टीचर भी था. 17 जून, 2025 की सुबह तेजेश्वर के पास एक व्यक्ति का फोन आया कि उसे एक जमीन की नापतौल करानी है. इस पर तेजेश्वर ने अपनी सहमति दे दी.

कुछ देर बाद ही उस के घर के सामने एक कार आ कर रुकी. कार से उतर कर एक व्यक्ति ने तेजेश्वर के मकान पर दस्तक दी और कहा, ''हम ने ही आप को जमीन की नापतौल कराने के लिए फोन किया था. इस पर पहले से तैयार तेजेश्वर कार में बैठ कर जमीन की नापतौल करने के लिए उन के साथ चला गया.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
₹ 399₹ 299
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
₹ 1239₹ 799
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...