Maharashtra Crime News : एक ऐसा मामला सामने आया है, जिस ने समाज को शर्मनाक कर दिया है, जहां एक पत्नी ने प्रेमी के लिए पति की हत्या कर दी. फिर उस की लाश के 3 टुकड़े कर घर  में ही गड्डा दफना दिए. इस के बाद शव के ऊपर टाइल्स लगा दीं ताकि हत्या का राज छिपा रहे. चलिए जानते हैं इस सनसनीखेज क्राइम स्टोरी को विस्तार से-

यह घटना महाराष्ट्र के नालासोपारा के पूर्व गंगड़ीपाड़ा इलाके में स्थित साईं वेलफेयर सोसायटी के एक चोल की है, जहां 18 जुलाई, 2025 को एक घर में टाइल्स के नीचे दफनाया हुआ शव मिला. जांच में सामने आया कि एक पत्नी के द्वारा प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कर दी गई. इस के बाद शव को घर में ही दफना दिया गया और ऊपर से टाइल्स लगा दी गईं.

पुलिस के अनुसार, मृतक शख्स का नाम विजय चौहान है, जिस की पत्नी गुड़िया उर्फ चमन देवी (28 साल) थी. विजय मुंबई के नालासोपारा इलाके में अपनी पत्नी चमन के साथ रहता था. विजय चौहान के सामने ही मोनू नाम का युवक रहता था, जो बिहार का रहने वाला था. इसी दौरान दोनों में प्यार हो गया.

विजय अपनी जौब में ओवरटाइम करता था, जो देर रात को घर लौटता था. इसी का फायदा उठाते हुए चमन देवी ने मोनू से नजदीकियां बढ़ा लीं. यह बात किसी तरह विजय को पता लग गई तो उस ने पत्नी को बहुत समझाया, पर पत्नी ने मोनू का साथ नहीं छोड़ा. इसी बात को ले कर  पतिपत्नी में अकसर विवाद होने लगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
₹ 399₹ 299
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
₹ 1239₹ 799
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...