करोड़ों के लिए सीए की हत्या – भाग 3

उस से कड़ाई से पूछताछ की तो वह खुल गया. उस ने बताया, ‘‘साहब, मैं कुशांक गुप्ता हत्याकांड में जरूर था, लेकिन जिस ने हत्या की, उसे मैं नहीं जानता. कुशांक गुप्ता की हत्या पूर्व ब्लौक प्रमुख ललित कौशिक ने करवाई थी. मैं शूटर को ले कर जरूर गया था. उस शूटर को ललित कौशिक जानता है.’’

अब पुलिस को विश्वास हो गया कि इन दोनों हत्याओं का मास्टरमाइंड भाजपा नेता और पूर्व ब्लौक प्रमुख ललित कौशिक ही है. आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस को श्वेताभ तिवारी हत्याकांड की जो कहानी सामने आई, चौंकाने वाली निकली.

सीए हत्याकांड का हुआ खुलासा

श्वेताभ तिवारी उत्तर प्रदेश के शहर मुरादाबाद के मंडी चौक मोहल्ले में रहते थे. वहीं पर अभियुक्त विकास शर्मा का आनाजाना था. उस के बाद श्वेताभ तिवारी कांठ रोड पर साईं गार्डन कालोनी में अपना मकान बना कर रहने लगे थे. श्वेताभ तिवारी मुरादाबाद व आसपास के जिलों में बड़े चार्टर्ड एकांउंटेंट के रूप में गिने जाते थे. इन का औफिस दिल्ली रोड पर बंसल कांप्लैक्स में था, जिस में करीब 80 कर्मचारी कार्य करते थे.

श्वेताभ तिवारी चार्टर्ड एकाउंटेंट के अलावा प्रौपर्टी डीलिंग का भी काम करते थे. उन का यह धंधा मुरादाबाद के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली, उत्तराखंड, नैनीताल, भवाली में भी था. यहां इन्होंने काफी संपत्ति भी अर्जित कर रखी थी. इन की करीब 40-50 करोड़ रुपए की संपत्ति थी. उन्होंने अपनी सारी संपत्ति अपने साले संदीप ओझा व अपनी पत्नी शालिनी के नाम कर रखी थी. इतनी बड़ी संपत्ति श्वेताभ तिवारी ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से अर्जित की थी.

संदीप ओझा एमडीए कालोनी में लवीना रेस्टोरेंट चलाता है. उस की दोस्ती थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रेती स्ट्रीट निवासी विकास शर्मा से थी. विकास शर्मा भी प्रौपर्टी डीलिंग का काम करता था. उस का अकसर संदीप ओझा के रेस्टोरेंट पर उठनाबैठना था.

संदीप ओझा सरल स्वभाव का था. विकास शर्मा के साथ शराब पार्टी के दौरान जब संदीप ओझा जब नशे में हो जाता तो वह अपने घरपरिवार के बारे में बतियाता रहता था. उस ने विकास शर्मा को बताया कि मेरे जीजा श्वेताभ तिवारी कितने महान हैं, जिन्होंने अपनी आधी संपत्ति उस के नाम कर दी है और आधी उस की बहन शालिनी के नाम कर रखी है. अपने लिए उन्होंने कुछ नहीं रखा है. पीनेपिलाने का खर्च संदीप ओझा ही उठाता था. शाम को यह महफिल रेस्टोरेंट पर जमती थी.

विकास शर्मा का एक दोस्त भाजपा नेता ललित कौशिक भी था. वह दलपतपुर डिलारी थाना मंूढापांडे का रहने वाला था व मंूढापांडे ब्लौक का ब्लौक प्रमुख था जोकि सत्ता की हनक रखता था. ललित कौशिक हेकड़, बदमाश किस्म का व्यक्ति था. भाजपा नेता रामवीर जोकि कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुका है, वही ललित कौशिक को राजनीति में लाया था. ललित कौशिक को मूंढापांडे ब्लौक का ब्लौक प्रमुख बनवाने में उस की अहम भूमिका थी. बाद में ललित कौशिक का भी उस से छत्तीस का आंकड़ा हो गया.

शराब पी कर घर की हकीकत जाहिर कर देता था संदीप

अभियुक्त विकास शर्मा ने ललित कौशिक से बताया कि चार्टर्ड एकाउंटेंट श्वेताभ तिवारी का साला करोड़ों का मालिक है. उस के जीजा ने आधी से ज्यादा संपत्ति संदीप ओझा व आधी संपत्ति अपनी पत्नी शालिनी के नाम कर रखी है, जोकि 40-50 करोड़ रुपए की है.

इतना सुनते ही ललित कौशिक खुशी से उछल पड़ा था. दोनों ने एक योजना पर काम करना शुरू कर दिया. दोनों मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने लगे थे. उन्होंने मिल कर एक खतरनाक योजना बना डाली. योजना के मुताबिक दोनों ने सोचा कि क्यों न चार्टर्ड एकाउंटेंट श्वेताभ तिवारी का मर्डर करवा दिया जाए. जब श्वेताभ तिवारी इस दुनिया में नहीं होगा तो हम लोग इन के सीधेसादे साले संदीप ओझा से संपत्ति औनेपौने दाम पर खरीद लेंगे. नहीं देगा तो जबरदस्ती कब्जा कर लेंगे. यह काम तो हमारे बाएं हाथ का खेल है. सत्ता हमारे पास है तो सारे अफसर हमारे हैं.

यह बैठक ललित कौशिक के मोहल्ला दीनदयाल के औफिस पर की गई थी, जिस में ललित कौशिक, विकास शर्मा, शूटर केशव सरन शर्मा उस का साथी खुशवंत उर्फ भीम भी मौजूद था. इस के बाद इन्होंने चार्टर्ड एकाउंटेंट श्वेताभ तिवारी की रैकी की व उन का चेहरा दिखाने का काम विकास शर्मा को दिया गया था.

विकास शर्मा ने शूटर केशव सरन शर्मा को श्वेताभ तिवारी का चेहरा दिखाया व उन का फोटो भी शूटर को उपलब्ध करा दिया. श्वेताभ तिवारी कब घर से निकलते हैं, औफिस से कब आते हैं, कब जाते हैं. इस की 3-4 बार रैकी करवाई गई, जब शूटर केशव सरन शर्मा को पूरा विश्वास हो गया तो उन्होंने 15 फरवरी, 2023 का दिन उन की हत्या करने का चुना.

योजना के मुताबिक श्वेताभ तिवारी रोजाना की भांति बंसल कांप्लैक्स स्थित अपने औफिस गए. वह रोजाना शाम 7 बजे अपना औफिस छोड़ देते थे. शूटर केशव सरन शर्मा व उस का साथी खुशवंत उर्फ भीम बाइक से बंसल कांप्लैक्स पहुंचे. बाहर खड़े दोनों उन के आने का इंतजार करते रहे. वह 7 बजे औफिस से बाहर नहीं आए तो वे दोनों आसपास चहलकदमी करते रहे.

करीब पौने 9 बजे श्वेताभ तिवारी अपने पार्टनर अखिल अग्रवाल के साथ औफिस से बाहर आए तो उसी समय उन के मोबाइल पर किसी का फोन आया. वह अपनी गाड़ी से उतर कर बात करते हुए बंसल कांप्लैक्स से करीब 50 मीटर दूर तक बात करते हुए आ गए थे. उसी समय शूटर केशव सरन शर्मा ने गोलियां चला कर उन की हत्या कर दी. इस के बाद दोनों बाइक पर बैठ कर भाग गए.

आरोपियों से बरामद हुए कई सबूत

बुद्धि विहार होते हुए सोनकपुर पुल पार कर वे अपनेअपने घरों को चले गए थे. अभियुक्त ललित कौशिक ने अपने साथियों को बताया था कि 12 जनवरी, 2022 को स्पोट्र्स कारोबारी व कुशांक गुप्ता की हत्या उस ने ही करवाई थी, जिसे पुलिस आज तक नहीं खोल पाई थी. उस हत्या में उस के किराएदार 2 भाई जेल की हवा खा रहे हैं.

पुलिस ने 31 मार्च, 2023 को श्वेताभ तिवारी हत्याकांड का खुलासा कर दिया. शूटर केशव सरन शर्मा व उस के साथी विकास शर्मा को पुलिस हिरासत में ले चुकी थी.

इन के पास से एक अदद पिस्टल .32 बोर और 6 जिंदा कारतूस, एक तमंचा .315 बोर, एक यामहा बाइक, एक मोबाइल फोन, एक काला बैग, जोकि हत्या के समय प्रयोग में लाया गया था, बरामद किया. पुलिस ने ललित कौशिक के घर से अवैध असलहा की मैगजीन तलाशी के दौरान बरामद की थी. उस असलहा को बरामद करने के लिए पुलिस ने 12 अप्रैल, 2023 को उसे रिमांड पर लिया था.

फिर उस ने विवेकानंद अस्पताल के पीछे चट्ïटा पुल, रामगंगा नदी की झाडिय़ों से एक पिस्टल बरामद करवाई. जब शूटर केशव सरन शर्मा को पुलिस ने पकड़ा तो उस ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. उस ने कहा कि जिस दिन श्वेताभ तिवारी की हत्या हुई थी, वह उस दिन देहरादून में एक तारीख पर कोर्ट गया था. उस ने अपना रिजर्वेशन टिकट भी दिखाया.

पुलिस देहरादून से तस्दीक करवाई तो पता चला कि 5 फरवरी को उस की कोर्ट में तारीख तो थी, लेकिन वह वहां पहुंचा नहीं था. पुलिस ने सभी आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया.

मुरादाबाद रेंज के डीआईजी शलभ माथुर ने इस बहुचर्चित केस के आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली 5 टीमों को 50 हजार रुपए का ईनाम व प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की.

पुलिस की छाया में कैसे बनते हैं अतीक जैसे गैंगस्टर – भाग 3

सियासत में वर्चस्व की सनक

बात 25 जनवरी, 2005 की है. इलाहाबाद शहर पश्चिमी के बसपा विधायक राजू पाल 2 गाडिय़ों क्वालिस और स्कौर्पियो के काफिले के साथ एसआरएन हौस्पिटल से वापस अपने घर नीवा लौट रहे थे. क्वालिस गाड़ी वह खुद ड्राइव कर रहे थे. रास्ते में उन के दोस्त सादिक की पत्नी रुखसाना मिली. पाल ने उन्हें अपने गाड़ी की आगे वाली सीट पर बैठा लिया. पीछे वाली सीट पर संदीप यादव और देवीलाल बैठे थे. दूसरी गाड़ी स्कौर्पियो पीछे चल रही थी. उस में 4 लोग बैठे थे.

दोनों गाडिय़ों का काफिला जैसे ही सुलेमसराय के जीटी रोड पर आया और कुछ दूर तक गया ही था कि तभी बगल से तेज रफ्तार से आई मारुति वैन पाल की गाड़ी को ओवरटेक करते हुए एकदम सामने आ कर खड़ी हो गई. अचानक हुई इस घटना से राजू पाल की गाड़ी सडक़ किनारे बांसबल्ली की दुकान से जा भिड़ी.

सामने खड़ी मारुति वैन से 5 लोग धड़ाधड़ उतरे और पाल की गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. उन में 3 ने पाल की गाड़ी को घेर कर फायरिंग शुरू कर दी, जबकि 2 काफिले की दूसरी गाड़ी पर फायरिंग करने लगे. उन्होंने किसी को भी गाड़ी से बाहर निकलने का मौका नहीं दिया.

इस ताबड़तोड़ फायरिंग में राजू पाल की मौत हो गई. राजू पाल हत्याकांड की जांच हुई, जिस में अतीक अहमद का नाम आया. वह इस मामले में मुख्य आरोपी के रूप में नामित और गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में उसे जमानत मिल गई थी. बताते हैं कि वह जेल के अंदर से भी अंडरवल्र्ड में अपनी सत्ता बनाए रखने में सक्षम था.

पाल की हत्या का आरोपी होने के बावजूद सपा में उस की अहमियत बनी रही. उसी साल 2005 में उपचुनाव हुआ, जिस में बसपा ने राजू पाल की विधवा पूजा पाल को चुनाव मैदान उतार दिया. वह 9 दिनों में ही विधवा हो गई थी. जबकि सपा की तरफ से अशरफ अहमद को दोबारा टिकट मिल गया. इस बार अशरफ चुनाव जीत गया.

साल 2005 में राजू पाल की हत्या से पहले अतीक पर साल 1989 में चांद बाबा, साल 2002 में नस्सन, साल 2004 में मुरली मनोहर जोशी के करीबी बताए जाने वाले भाजपा नेता अशरफ की हत्याओं के आरोप लग चुके थे. अतीक के बारे में यह कहा जाने लगा कि जो भी उस के खिलाफ सिर उठाने की कोशिश करता, उस की हत्या करवा दी जाती थी.

प्रदेश में मुख्यमंत्री के रूप में मायावती के सत्ता में आने के बाद अतीक के खिलाफ कानून का दबाव बनने लगा था. उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया और 2008 में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. अतीक का छोटा भाई अशरफ भी लगातार उस के अपराधों में साझीदार बना रहता था. किसी भी बड़ी घटना में अतीक के साथ अशरफ का नाम जरूर जुड़ जाता था. उन के खिलाफ सुर्खियों में आया सब से बड़ा मामला राजू पाल हत्याकांड का था.

Rajupal_murder

इस हत्याकांड को अशरफ ने ही पूरी तरह से अंजाम दिया था. 14 दिसंबर, 2016 को सैम हिगिनबौटम यूनिवर्सिटी औफ एग्रीकल्चर, टेक्नोलौजी एंड साइंसेज के स्टाफ पर अतीक और उन के सहयोगियों द्वारा 2 छात्रों के खिलाफ काररवाई करने के कारण हमला किया गया था. कारण वे नकल करते पकड़े जाने के बाद परीक्षा देने से प्रतिबंधित कर दिए गए थे. अतीक द्वारा संस्थान के शिक्षक और कर्मचारियों की पिटाई का वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर दिया था.

इस के चलते अतीक अगले दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया. इस के साथ ही 10 फरवरी, 2017 को इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अतीक के आपराधिक इतिहास को तलब किया और इलाहाबाद के एसपी को मामले के सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. इसी निर्देश का पालन करते हुए पुलिस ने 11 फरवरी को अतीक को गिरफ्तार कर लिया. इस तरह उस के जुर्म की फेहरिस्त बढ़ती चली गई और साल 2019 आतेआते उस पर 101 मुकदमे दर्ज हो गए थे.

2019 में अतीक को उमेश पाल के अपहरण का दोषी ठहराया गया था, जिस ने राजू पाल हत्या मामले में अतीक के खिलाफ गवाही दी थी. 24 फरवरी, 2023 को उमेश पाल की फायङ्क्षरग और बम हमले के दौरान मौत हो गई थी. इस हत्याकांड में अतीक मुख्य संदिग्ध आरोपी था. अतीक के भाई अशरफ, बेटे असद और सहयोगी गुड्ïडू मुसलिम, एक बम निर्माता, जिस ने कथित तौर पर उमेश पाल पर बम फेंका था और पिछले हिंसक अपराधों में शामिल रहा है, सहआरोपी थे.

माफिया परिवार पर आई आफत

बसपा सरकार में अतीक का पूरा परिवार मुसीबत में आ गया था. परिवार का हर सदस्य किसी न किसी मामले का आरोपी बन चुका था. नतीजा यह रहा कि अतीक के 2 बेटे उमर व अली लखनऊ की जेल में थे, जबकि भाई अशरफ बरेली की जेल में बंद था. अतीक अहमद का तीसरा बेटा असद विदेश में कानून की पढ़ाई के लिए जाने वाला था. इस तरह से माफिया के परिवार में मुश्किलें तो थीं, लेकिन हालात बिगड़े नहीं थे.

माफिया परिवार के हालात तब बिगड़ गए, जब साल 2007 में बसपा की सरकार आने के साथ ही अतीक के खिलाफ काररवाई शुरू हो गई थी. 5 जुलाई, 2007 को एडवोकेट उमेश पाल ने अतीक, अशरफ समेत कुल 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी थी. सुनवाई के लिए वही कोर्ट में जाता था. उन के खिलाफ मामला तब और चर्चा में आ गया, जब उमेश पाल का ही अपहरण हो गया.

इसी के बाद से अतीक को साबरमती जेल से प्रयागराज लाने का सिलसिला शुरू हो गया था. जब भी अतीक पूरी सुरक्षा के साथ संगीनों के साए में जेल से निकलता था, तब वह मीडिया से बातें करते हुए बारबार यही कहता था कि उस की जान को खतरा है, वे लोग उसे मार डालेंगे. इस क्रम में अतीक को साबरमती से 2 बार बाहर निकाला गया था. तब वह बेहद थका हुआ, लाचार और डरा नजर आया था.

उमेश पाल की हत्या के मामले में एसटीएफ ने फौरी काररवाई करते हुए 3 दिन बाद ही 27 फरवरी को एक आरोपी अरबाज को एनकाउंटर में मार गिराया था. यही नहीं, इस केस में 6 मार्च को दूसरा एनकाउंटर हुआ, जिस में एक और आरोपी उस्मान मुठभेड़ में मारा गया.

उल्लेखनीय है कि उमेश पाल की हत्या के बाद से यूपी पुलिस और एटीएफ की एक दरजन टीमें उस से जुड़े हमलावरों की तलाश में देश के कई हिस्सों में छापेमारी कर रही थीं. इसी सिलसिले में 13 अप्रैल की दोपहर अतीक के बेटे असद व शूटर गुलाम की एसटीएफ से मुठभेड़ हुई और दोनों मारे गए.

यह वारदात मीडिया के लिए जितनी सनसनीखेज बन गई थी, उतनी ही अतीक और अशरफ के लिए दुखद थी. इस घटना से अतीक अंदर से और हिल गया था. जिस दिन बेटा असद मारा गया था, उसी रोज अशरफ व अतीक को पुलिस ने अदालत में पेश किया था. अदालत ने दोनों को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर पुलिस वालों के हवाले कर दिया था.

संगीता के प्यार की झंकार – भाग 3

अवशिष्ट को जब संगीता के गांव से लौट आने की जानकारी मिली, तब वह भागाभागा उस से मिलने आ गया. उस वक्त घर पर श्रीराम भी था. संगीता ने पति के सामने ही उसे रूखेपन के साथ कहा कि वह श्रीराम के रहने पर ही यहां आए. इस पर श्रीराम और अवशिष्ट चुप रहे. जैसे ही श्रीराम कुछ मिनट के लिए कमरे से बाहर गया अवशिष्ट ने जेब से एक मोबाइल निकाल कर संगीता को पकड़ा दिया. बोला, ‘‘इसे छिपा कर रखना. जब बात करनी हो तो इसी से फोन करना.’’

उस रोज चायनाश्ते के बाद अवशिष्ट चला गया. कुछ दिन बीत गए. इस बीच जब श्रीराम ड्यूटी पर होता था तब वह अवशिष्ट के दिए फोन से बातें करती. अस्पताल में श्रीराम की ड्यूटी शिफ्ट में होती थी. उस रोज उस की ड्यूटी रात को होने वाली थी. अवशिष्ट को इस की सूचना संगीता ने फोन कर दे दी और उसे अपने घर पर बुला लिया.

शाम ढलते ही अवशिष्ट आ गया. उस से काफी देर तक बातें कीं. आगे की योजना बनाई. रात के 8 बजने वाले थे. संगीता ने अवशिष्ट को रात में वहीं रुकने के लिए कहा.

संगीता ने प्रेमी के साथ गटके पैग

अवशिष्ट तुरंत बाजार गया और बच्चों के लिए खानेपीने का कुछ सामान ले आया. साथ में शराब की एक बोतल भी खरीद लाया. पहले भी वह श्रीराम के साथ बैठ कर कई बार शराब की महफिल जमा चुका था.

इस में संगीता भी साथ दिया करती थी. उस रोज भी वह शराब की बोतल देख कर खुश हो गई. काफी दिनों बाद अवशिष्ट के साथ पैग लगाने का मौका जो मिल गया था. वह भी अकेले में. अवशिष्ट ने फटाफट शराब के 2 पैग गटक लिए और कमरे में पड़े बैड पर पसर गया. थोड़ी देर में संगीता प्लेट में कुछ नमकीन ले आई. गिलास खाली देख कर बोली, ‘‘अकेलेअकेले गटक लिए.’’

अवशिष्ट लेटालेटा बोला, ‘‘एक और बना दो.’’

संगीता गिलास में 2 पैग शराब डालने के बाद अपने साथ गिलास में एक पैग बना लिया. गिलास को छोटे टेबल पर रख कर अवशिष्ट को उठने के लिए कहा. अवशिष्ट ने उठने के बजाए अपना हाथ बढ़ा दिया, ‘‘ये लो, खींच कर उठाना जरा.’’

संगीता मुसकराती हुई उस का हाथ खींचने लगी, लेकिन वह अपनी ताकत लगाती कि इस से पहले अवशिष्ट ने उसे ही खींच कर अपने ऊपर गिरा लिया, ‘‘अरे..अरे, यह क्या करते हो…’’ कहती हुई संगीता अवशिष्ट के शरीर पर गिर पड़ी. संगीता उठने का प्रयास करने लगी. हालांकि अवशिष्ट की मदद से ही वह उठ पाई और अपने अस्तव्यस्त कपड़े को संभालने लगी.

इस क्रम में अवशिष्ट की निगाह उस की मांसल शरीर पर गई. एक नजर उस ने उभार पर भी डाली और दूसरी नजर उस की शरमाई हुई आंखों पर. संगीता ने चुपचाप शराब का गिलास उसे पकड़ा दिया.

‘‘अपना गिलास तो उठाओ. चीयर्स करते हैं,’’ अवशिष्ट बोला. झेंपती हुई संगीता ने अपना गिलास उठा लिया और चीयर्स करने के बाद उन्होंने अपनेअपने गिलास को एक साथ होंठों से लगा लिया.

उस के बाद संगीता ने 3 और पैग बनाए. उन्होंने नमकीन खाई. चीयर्स किया फिर पैग दर पैग गटकते रहे. अवशिष्ट पर शराब का नशा छाने लगा था, जबकि संगीता पर शराब के साथसाथ यौवन का नशा भी छा चुका था. दोनों कब दो जिस्म एक जान हो गए, पता ही नहीं चला.

आधी रात को जब संगीता को होश आया तब उस ने खुद को अवशिष्ट की बलिष्ठ बाहों में पाया. लंबे अरसे के बाद उस ने अपनी कामुकता को इतना शांत महसूस किया था. अवशिष्ट की भी आंखें खुल चुकी थीं. उसे भी संगीता के समर्पण को ले कर आश्चर्य हुआ.

दोनों एकदूसरे से अलग हुए. अपनेअपने कपड़े पहने और बैठ कर इधरउधर की बातें करने लगे. संगीता ने पति को ले कर आशंका जताई. चिंतित हो कर बोली, ‘‘हमारे संबंध के बारे में श्रीराम को नहीं मालूम पड़ना चाहिए, वरना वह हमें कहीं का नहीं छोड़ेगा.’’

‘‘उसे कैसे मालूम होगा?’’ अवशिष्ट बोला.

हालांकि सवाल तो दोनों के मन में था कि वे श्रीराम की नजरों से बचते हुए इस नए रिश्ते को कायम कैसे रखें. इस का हल संगीता ने ही निकाला कि वे चोरीछिपे मिलेंगे. उसे छिपा कर फोन पर बातें होंगी.

वे बातों में इतने खो गए कि उन्हें पता ही नहीं चला सुबह के 4 बजने वाले हैं. वे अपने संबंधों के आड़े आने वाली समस्या का समाधान निकालने लगे थे, तभी दरवाजा खटखटाने की आवाज आई.

संगीता ने ‘कौन है’ पूछा तो बाहर से श्रीराम की आवाज आई. उस ने भाग कर शराब की बोतल, नमकीन के प्लेट, गिलास आदि हटा कर बिस्तर ठीक किया और दरवाजा खोला. अवशिष्ट श्रीराम को आया देख कर सकपका गया. श्रीराम भी उसे घर में देख कर पूछ बैठा, ‘‘तुम यहां? रात को यहीं थे?’’

‘‘अरे, नहीं. मैं तो अभीअभी आया हूं. तुम्हारे बारे में पूछ ही रहा था. असल में मेरी गाड़ी चौराहे के पास ही खराब हो गई थी. मैं ने सोचा कि तुम से किसी मैकेनिक की मदद मिल जाएगी. यहां तुम्हारी जानपहचान का कोई मैकेनिक होगा ही, इसलिए आ गया.’’ अवशिष्ट ने रुकरुक कर अपनी बात पूरी की.

संगीता आश्चर्य से उस का चेहरा देखने लगी. श्रीराम बोला, ‘‘अभी तो नहीं, सुबह 9 बजे के करीब ही मैकेनिक मिल पाएगा. तब तक तुम यहीं रुक जाओ.’’

‘‘नहींनहीं, मैं टैंपो से घर चला जाता हूं, सुबह तो होने वाली ही है.’’ कहता हुआ अवशिष्ट चला गया. उस के जाने के बाद श्रीराम ने गुस्से में संगीता से पूछा, ‘‘सचसच बताओ, वह यहां कब आया था? संगीता ने हाथ जोड़ लिए. माफी मांगते हुए बोली, ‘‘उस ने जो बताया सही था. मेरा उस के साथ कोई नाजायज संबंध नहीं है, जैसा तुम समझ रहे हो.’’

उस वक्त तो श्रीराम और ज्यादा कुछ नहीं बोला. सिर्फ हिदायत दी कि आगे से वह उसे अवशिष्ट के साथ देखना नहीं चाहता है.

पति से दूरियां, प्रेमी से नजदीकियां

उस के बाद अवशिष्ट कुल 2 महीने तक श्रीराम की नजरों से छिपा रहा, लेकिन संगीता से उस का मिलना बंद नहीं हुआ. वह श्रीराम के नहीं रहने पर अवशिष्ट को बुला लेती थी. इस तरह से उन के बीच नाजायज रिश्ते की रेल चलती रही. पति की नजरों में अच्छी बनी रहने के लिए वह उस की हर बात मान लेती थी.

इस की जानकारी श्रीराम को भी हो गई थी, लेकिन अपनी बदनामी के डर से चुप लगाए हुए था. धीरधीरे उस ने संगीता को सही रास्ते पर लाने की काफी कोशिशें कीं, मगर संगीता पर तो इश्क का भूत और जिस्म का नशा सवार था.

जब कभी पति शारीरिक संबंध के लिए कहता तो सिरदर्द का बहाना बना लेती थी. जबकि वह प्रेमी संग गुलछर्रे उड़ाया करती थी. शर्मसार श्रीराम उन के बीच के रिश्ते को रोक पाने में असफल था. वह विवश भी था. धीरेधीरे अवशिष्ट पहले की तरह बेधड़क संगीता के पास आनेजाने लगा.

फिर से अवशिष्ट को ले कर घर में श्रीराम और संगीता के बीच कलह होने लगी. एक दिन श्रीराम दोपहर के समय घर पहुंचा, तो संगीता को आधेअधूरे कपड़े में पाया. उस वक्त अवशिष्ट भी मौजूद था. उस ने उसे  काफी भलाबुरा कहा. उस के जाने के बाद संगीता को भी समझाया.

घर में रोजरोज के कलह से बचने के लिए संगीता जरूरी काम का बहाना बना कर मायके चली गई. मायके वालों को जब संगीता के अवैध रिश्ते के बारे में जानकारी मिली, तब उन्होंने भी उसे समझाने की कोशिश की. फिर वह मायके से वापस आ गई. लखनऊ आते ही उस का पुराना खेल फिर शुरू हो गया.

अगली बार जब संगीता और अवशिष्ट मिले, तब उन्होंने अपने भविष्य की योजना बनाई कि कैसे श्रीराम से छुटकारा पाया जाए. संगीता ने कहा कि श्रीराम के रहते एक साथ बगैर रोकटोक के सुखशांति से जीवन गुजारना मुश्किल है. अवशिष्ट ने जब पूछा कि क्या किया जाना चाहिए, तब संगीता ने 2 प्रस्ताव रखे कि कहीं भाग चलें या फिर श्रीराम को रास्ते से हटाने का वही कोई तरीका बताए. दोनों की किसी भी बात पर रजामंदी नहीं बनी.

अवशिष्ट ने संगीता को सपने दिखाते हुए कहा कि वह उस के कहने पर श्रीराम को हमेशा के लिए रास्ते से हटा देगा. इस से उस के जीवन भर के लिए कांटा तो दूर हो जाएगा. साथ ही उस के मरने के बाद मकान, प्लौट, धन उस के नाम हो जाएगा. यहां तक कि अनुकंपा पर उसे नौकरी भी मिल जाएगी. इस तरह से वह श्रीराम की सारी संपत्ति की वारिस बन जाएगी.

यह प्रस्ताव संगीता को अच्छा लगा. जबकि सच तो यह भी था कि इस से अवशिष्ट को भी फायदा होने वाला था. वह चाहता था कि श्रीराम की मौत के बाद उस से शादी कर लेगा और फिर उस की संपत्ति का हकदार भी बन जाएगा.

भाड़े के हत्यारों को किया शामिल

संगीता के हामी भरने के बाद योजना बनाई गई. इस में संतोष और सुशील को पैसे का लालच दे कर योजना में शामिल किया गया. दोनों राजकीय पौलीटेक्निक के जहांगीराबाद कैंपस के तालाब से मछली का कारोबार करते थे.

श्रीराम अपनी कार बेचना चाहता था. यह बात उस ने अवशिष्ट को भी बता दी थी. तय कार्यक्रम के अनुसार 18 दिसंबर, 2021 की शाम राम मनोहर लोहिया मैडिकल संस्थान से अवशिष्ट ने श्रीराम से कहा कि कार खरीदने के लिए 2 युवक मैडिकल संस्थान में आए हैं. वे कार की टेस्ट ड्राइव करना चाहते हैं. उन के साथ उन के परिवार की एक महिला भी है.

वे युवक कोई और नहीं बल्कि अवशिष्ट द्वारा भेजे गए भाड़े के बदमाश सुशील और संतोष थे जो कुंती नाम की महिला को इसलिए अपने साथ लाए थे ताकि श्रीराम को उन पर शक न हो. टेस्ट ड्राइव के बहाने दोनों युवक श्रीराम को कार में बिठा कर फैजाबाद रोड पर ले गए इस के बाद वे किसान पथ से कार को इंदिरा नगर की ओर ले गए. वहां एक सुनसान जगह पर कार रोक दी.

अवशिष्ट अपनी कार से उन के पीछेपीछे चल रहा था. उस के साथ प्रेमिका संगीता थी. सुनसान जगह पर श्रीराम को कार से उतारने के बाद सुशील ने तमंचे से श्रीराम पर फायर झोंक दिया. लेकिन फायर मिस हो जाने के कारण अवशिष्ट के दिए हुए पिस्टल से श्रीराम को गोली दाग दी. उस की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

उन्होंने शव को इंदिरा नहर में फेंक दिया. तीनों उस की कार को लखनऊ हाईवे से लिंक रोड पर करौली के पास छोड़ कर चले गए, जिसे बाद में पुलिस ने बरामद किया. अवशिष्ट ने भी अपनी कार दूसरी जगह ले जा कर खड़ी कर दी. वह कार भी 24 दिसंबर, 2021 को पुलिस ने बरामद कर ली थी. उसी कार कार से मिले कुछ दस्तावेजों के आधार पर संगीता और अवशिष्ट कुमार की गिरफ्तारी हो पाई. उन्होंने श्रीराम हत्याकांड में संतोष, सुशील और कुंती का नाम लिया, जिन की भी अगले दिन गिरफ्तारी हो गई.

इस पूरे मामले को निपटाने में एसआई उदयराज निषाद, अतिरिक्त क्राइम ब्रांच इंसपेक्टर विनोद यादव और पवन सिंह समेत महिला एसआई दीपिका सिंह व सिपाही पूजा देवी की सराहनीय भूमिका रही.

पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी. कथा संकलन तक श्रीराम की लाश बरामद नहीं हो पाई थी.

ज्योति ने बुझाई पति की जीवन ज्योति – भाग 3

प्रदीप चौरिहा सरकारी नौकरी में था. घर में किसी चीज की कमी भी न थी. सब कुछ ठीकठाक था. इस के बावजूद ज्योति को यह बात हमेशा सालती रहती थी कि उस का पति उम्र में उस से बड़ा है. यही टीस कभी दर्द बन जाती तो पतिपत्नी में झगड़ा हो जाता. हालांकि लड़ाईझगड़ा प्रदीप को पसंद न था, लेकिन वह मजबूर था.

प्रदीप शराब का भी लती था. शराब पी कर घर आना फिर बकवास करना ज्योति को कतई पसंद न था. इस बात को ले कर भी दोनों में कलह होती थी. लड़ाईझगड़ा बढ़ता गया तो उन के संबंधों में दरार आने लगी. ज्योति को मोबाइल का शौक था. वह अकसर फेसबुक खोल कर चैटिंग करने बैठ जाती. रात में घर के सारे काम निपटा कर ज्योति चैटिंग करने बैठती तो दूसरी ओर संजय सिंह औनलाइन मिलता, जैसे वह पहले से ज्योति का इंतजार कर रहा होता.

ज्योति से चैटिंग करने में संजय सिंह को भी बड़ा मजा आता था. ज्योति की प्यार भरी बातों से संजय की दिन भर की थकान दूर हो जाती थी. ज्योति से चैटिंग कर के वह तरोताजा महसूस करता था. चैटिंग द्वारा ज्योति और संजय एकदूसरे से घुलमिल गए थे.

एक दिन संजय ज्योति से चैटिंग कर रहा था, तभी उस के मोबाइल की घंटी बजी. उस ने पूछा, “हैलो, कौन?”

“हैलो संजय, मैं ज्योति बोल रही हूं. वही ज्योति जिस से आप चैट कर रहे हो.”

“अरे ज्योतिजी आप, आप को मेरा नंबर कहां से मिल गया?” संजय ने खुश होते हुए पूछा.

“लगन सच्ची हो और दिल में प्यार हो तो सब कुछ मिल जाता है. नंबर क्या चीज है?” ज्योति ने कहा.

ज्योति की आवाज में मिठास थी. उस से बातें करते हुए संजय को बहुत अच्छा लग रहा था. इसलिए उस ने चौटिंग बंद कर के पूछा, “ज्योतिजी, आप रहती कहां हैं?”

“अतर्रा कस्बे के नरैनी रोड पर राजेंद्र नगर मोहल्ले में. मेरे पति प्रदीप चौरिहा हिंदू इंटर कालेज में लिपिक हैं. पति के साथ ही मैं रहती हूं. और आप?”

“मैं बांदा शहर के शुकुल कुआं मोहल्ले में अपने मातापिता के साथ रहता हूं. मैं प्राइवेट जाब करता हूं. जाब के सिलसिले में कभीकभी दिल्ली भी जाना पड़ता है.”

फेसबुक फ्रैंड से बन गए प्रेमी

दोनों के बीच बातचीत हुई तो दोनों के दिल एकदूसरे के लिए धडक़ने लगे. अब उन की रोज मोबाइल फोन पर बात होने लगी. कभी ज्योति संजय सिंह को फोन करती तो कभी संजय ज्योति को. उन के बीच अब रसभरी बातें होने लगीं. हंसीठिठोली भी होने लगी. उन के बीच प्रेम संबंध हो गए. उन्माद की तरंगें दोनों तरफ से उठने लगीं तो दोनों मिलने को उत्सुक हो उठे.

एक रोज फोन पर बतियाते समय संजय सिंह ने आमनेसामने मिलने की इच्छा जताई. ज्योति ने पहले तो आनाकानी की, फिर मिलने को राजी हो गई. दोनों ने दिन, तारीख व समय भी निश्चित कर लिया. पहचान के लिए उन्होंने अपने पहनावे की भी जानकारी एकदूसरे को दे दी.

निश्चित दिन तारीख पर संजय सिंह अतर्रा कस्बा स्थित एक रेस्तरां में आ गया. वहां से उस ने ज्योति को फोन किया तो ज्योति भी कुछ देर बाद रेस्तरां आ गई. पहनावे से दोनों ने एकदूसरे को पहचान लिया. खूबसूरत ज्योति को संजय सिंह ने देखा तो पहली ही नजर में वह उस के दिल में रचबस गई.

ज्योति भी हैंडसम संजय सिंह को देख कर खुश हुई. उस रोज संजय व ज्योति के बीच खूब प्यार भरी बातें हुईं. ज्योति ने संजय को अपना घर भी दिखा दिया लेकिन सचेत किया कि वह घर तभी आए, जब वह फोन कर बुलाए. इस के बाद संजय व ज्योति की मोहब्बत दिनप्रतिदिन बढऩे लगी.

एक रोज ज्योति का पति प्रदीप कालेज के काम से प्रयागराज गया तो ज्योति ने संजय को अपने घर बुला लिया. उस रोज न संजय अपने पर काबू रख सका और न ही ज्योति. दोनों सारी मर्यादाएं तोड़ कर एकदूसरे में समा गए. संजय जहां जवानी में होश खो बैठा, वहीं ज्योति भूल गई कि वह ब्याहता है. उसे न तो बच्चों के भविष्य की चिंता हुई और न पति के साथ विश्वासघात की.

प्रेमी को घर पर ही बुलाने लगी ज्योति

अवैध संबंधों का सिलसिला एक बार शुरू हुआ तो फिर बढ़ता ही गया. प्रदीप जिस दिन कस्बे से बाहर जाता, उस दिन ज्योति आशिक संजय को घर बुला लेती और उस के साथ खूब रंगरलियां मनाती. संजय जब भी आता, ज्योति मकान के पिछले हिस्से का दरवाजा खोल देती और फिर उसी दरवाजे से बाहर भेज देती. वह ऐसा इसलिए करती, जिस से किसी को उस के आने की खबर न हो.

दरअसल, मकान का मेन गेट सडक़ की ओर था, जिस से चहलपहल रहती थी जबकि पीछे का दरवाजा सुनसान रहता था. ज्योति मकान के प्रथम तल पर रहती थी, जबकि भूतल पर किराएदार राखी राठी रहती थी. वही मेन गेट खोलती व बंद करती थी. ज्योति की सास निर्मला छोटे बेटे के साथ अलग मकान में रहती थीं. गरममिजाज के कारण उस की ज्योति से नहीं पटती थी.

ज्योति बड़ी सावधानी से अपने आशिक से मिलन करती थी. इस के बावजूद एक रोज उस का भांडा फूट गया. उस रोज घर के पिछले दरवाजे से किसी युवक को घर से बाहर निकलते समय सास निर्मला ने देखा तो उन का माथा ठनका. वह जान गई कि बहू कुलच्छिनी है. उन्होंने ज्योति से तो कुछ नहीं कहा, लेकिन प्रदीप से शिकायत कर दी. इस पर प्रदीप ने ज्योति से सवालजवाब किया और पिटाई भी कर दी.

पति की पिटाई ने आग में घी डालने जैसा काम किया. वह प्रदीप को नापसंद तो पहले से करती थी, अब उस ने उसे पूरी तरह दिल से निकाल कर प्रेमी संजय को दिल में बसा लिया. इधर ज्योति की निगरानी के लिए प्रदीप ने घर में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए और अपने मोबाइल से कनेक्ट कर लिए, ताकि वह पत्नी की गतिविधियों पर नजर रख सके.

                                                                                                                                              क्रमशः

करोड़ों के लिए सीए की हत्या – भाग 2

श्वेताभ हत्याकांड से पूर्व 12 जनवरी, 2023 की रात में स्पोट्र्स सामान की दुकान करने वाले कुशांक गुप्ता जब दुकान बंद कर घर जा रहे थे तो अज्ञात हत्यारे ने उन की गोली मार कर हत्या कर दी थी. पुलिस ने मृतक कुशांक गुप्ता के घर वालों के शक के आधार पर उन के 2 किराएदार प्रियांशु गोयल व हिमांशु गोयल को हत्या के इस केस में जेल भेजा था.

प्रियांशु व हिमांशु के घर वालों ने पुलिस से बहुत विनती की कि इस हत्याकांड से इन दोनों का दूरदूर तक कोई वास्ता नहीं है. पुलिस को भी इन दोनों से हत्या का कोई सबूत नहीं मिला था. मृतक के घर वालों ने इन पर शक इस आधार पर किया था कि कुछ दिन पहले किराए को ले कर कुशांक गुप्ता का इन से झगड़ा हुआ था.

प्रियांशु और हिमांशु मूलत: नूरपुर बिजनौर के रहने वाले थे. वे यहां पर पढऩे के लिए आए थे. 3 महीने बाद जब इन दोनों भाइयों के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला तो पुलिस ने कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल की. फिर कोर्ट के आदेश पर दोनों भाइयों को रिहा कर दिया गया.

एक जैसे थे दोनों हत्याकांड

13 माह बीतने के बाद भी पुलिस हत्याकांड का खुलासा नहीं कर पा रही थी. श्वेताभ तिवारी हत्याकांड के साथ पुलिस ने इस केस को भी खोलने का प्रयास तेज कर दिया था. क्योंकि इन दोनों मामलों में एक ही तरह से घटना को अंजाम दिया था. दोनों की हत्या करने का तरीका एक जैसा ही था.

पुलिस ने श्वेताभ तिवारी और कुशांक गुप्ता हत्याकांड के सीसीटीवी फुटेज का मिलान किया तो दोनों में समानता थी. दोनों ही केसों में शूटर का हुलिया एक जैसा था. सिद्ध वली स्पोट्र्स सोनकपुर में मृतक कुशांक गुप्ता की एक दुकान है. 2020 में यह दुकान (नाई की दुकान) खाली करवाने का विवाद चल रहा था.

दुकान खाली करने को ले कर तत्कालीन ब्लौक प्रमुख मूंढापांडे और भाजपा नेता ललित कौशिक ने अपने साथियों के साथ हथियार लहराते हुए मृतक कुशांक गुप्ता को धमकाया था. कुशंाक गुप्ता की दुकान पर लगे सीसीटीवी में वह घटना कैद हो गई थी. कैद हुई घटना को कुशांक गुप्ता ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था. जिस कारण तत्कालीन ब्लौक प्रमुख मूंढापांडे ललित कौशिक की वजह से भाजपा की काफी छीछालेदर हुई थी.

दुकान पर आ कर धमकाने की रिपोर्ट मृतक कुशांक गुप्ता ने थाना सिविल लाइंस में करवाई थी, लेकिन सत्ता पक्ष से जुड़ा ललित कौशिक ब्लौक प्रमुख के खिलाफ पुलिस ने कोई काररवाई नहीं की थी. उधर ब्लौक प्रमुख ललित कौशिक बीजेपी में अपनी छवि खराब होने पर कुशांक गुप्ता से बहुत नाराज था. उस ने प्रण कर लिया कि वह कुशंाक गुप्ता को इस का सबक जरूर सिखाएगा.

फिर उस ने भाड़े के हत्यारे से कुशांक गुप्ता की 12 जनवरी, 2022 को रात 8 बजे हत्या करवा दी. इतना ही नहीं, वह हत्या होने के बाद भी संवदेना प्रकट करने के लिए कुशांक गुप्ता के घर गया था. कुशांक की हत्या से कुछ दिन पहले 2 भाई प्रियांशु और हिमांशु, जोकि कुशांक के किराएदार थे, से किराए को ले कर मारपीट हो गई थी. कुशांक गुप्ता के पिता अशोक गुप्ता ने इन दोनों भाइयों के खिलाफ कुशांक की हत्या करने की रिपोर्ट दोनों भाइयों के खिलाफ दर्ज करवाई थी.

एसपी (सिटी) ने कराई निगरानी

एसपी (सिटी) अखिलेश भदौरिया ने मृतक श्वेताभ तिवारी के बंगले साईं गार्डन में आनेजाने वाले लोगों पर विजिलेंस टीम को लगाया जो वहां आनेजाने वाले सभी संदिग्ध लोगों पर नजर रखें. डा. अनूप सिंह ने श्वेताभ तिवारी की पत्नी शालिनी से उन दोनों व्यक्तियों के बारे में जानकारी की तो उस ने बताया, ‘‘ये दोनों व्यक्ति मेरे भाई संदीप ओझा के मिलने वाले हैं. घर पर ये लोग पहली बार आए हैं और बिना मांगे मुझे कानूनी सलाह दे रहे हैं, हमारे परिवार के नजदीकी बने हुए हैं. मुझे भी ये लोग संदिग्ध लगे.’’

पुलिस ने जांच की तो पता चला कि इन में से एक व्यक्ति का नाम ललित कौशिक है, वह मूंढापांडे का पूर्व ब्लौक प्रमुख है, जिसे थाना मंढापांडे पुलिस एक अपहरण व मारपीट के मामले में ढूंढ रही है. उस के साथ आने वाले दूसरे व्यक्ति का नाम विकास शर्मा था. पुलिस ने उसे उस के मुरादाबाद शहर के रेती स्ट्रीट स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया.पुलिस ने उस से पूछताछ की तो विकास शर्मा ने बताया कि मृतक श्वेताभ तिवारी के साले संदीप ओझा से उस की दोस्ती है. उस के साथ उठनाबैठना खानापीना है.

उधर पुलिस की एक टीम पूर्व ब्लौक प्रमुख ललित कौशिक की तलाश में लगी थी. 25 मार्च, 2023 को प्रदेश के मंत्री जितिन प्रसाद सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं की मीटिंग ले रहे थे. उस मीटिंग में पूर्व ब्लौक प्रमुख ललित कौशिक भी सम्मिलित हुआ था.

सर्किट हाउस से किया गिरफ्तार

पुलिस ने ललित कौशिक को सर्किट हाउस में चल रही मीटिंग में से किसी बहाने से बुला लिया. फिर उसे गिरफ्तार कर गाड़ी में बैठा कर पहले पुलिस लाइन ले जाया गया. वहां उस से श्वेताभ तिवारी की हत्या के संबंध में पूछताछ की. उस ने उस की हत्या की कहानी बयां कर दी. पुलिस ने उसी रात ललित कौशिक के घर की तलाशी ली तो वहां से 8 लाख रुपए और अवैध पिस्टल की मैगजीन बरामद की थी. पुलिस ने विकास शर्मा नाम के जिस युवक को उठाया था, वह खुद को निर्दोष बता रहा था. कह रहा था कि श्वेताभ तिवारी के साले संदीप ओझा से उस की दोस्ती है.

पुलिस ने उस का फोन ले कर उस की काल डिटेल्स निकलवाई तो पुलिस को कुछ संदिग्ध फोन नंबर मिले. जिस दिन श्वेताभ तिवारी की हत्या हुई थी, विकास शर्मा की लोकेशन एपेक्स अस्पताल पर थी. उस ने वहां से कई बार ललित कौशिक से बात की थी. पुलिस ने उस से उस बातचीत के बारे में पूछताछ की तो उस ने बताया, ‘‘मैं ने उन से कहा था सीए सर को किसी ने गोली मार दी है. उस के बाद मैं ने दूसरी बार बताया कि श्वेताभ तिवारी की मृत्यु हो गई है.’’

पुलिस ने उस से पूछा कि घटना के तुरंत बाद तुम अस्पताल क्यों पहुंचे तो वह पुलिस के सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. पुलिस को कुछ संदिग्ध नंबर भी मिले. पुलिस ने ललित कौशिक के फोन को भी खंगाला. उस में एक नंबर ऐसा मिला, जिस से कई बार बातचीत का ब्यौरा पुलिस को मिला. उक्त नंबर विकास शर्मा के मोबाइल में भी था.

जांच की तो वह फोन नंबर भोजपुर (मुरादाबाद) निवासी खुशवंत उर्फ भीम का था. वह वर्तमान में हरथला (मुरादाबाद) में रह रहा था. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.

पुलिस की छाया में कैसे बनते हैं अतीक जैसे गैंगस्टर – भाग 2

करीब 3-4 दशक पहले किसी ने कल्पना तक नहीं की थी कि सियासत और धंधे में सफलता की सीढिय़ां फांदने वाले अतीक अहमद की दबंगई का जलवा इस कदर मिनटों में मिल जाएगा. 80 के दशक से साल 2006 तक इलाहाबाद (अब प्रयागराज) ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में अतीक अहमद का जबरदस्त जलवा था. उस के काफिले में सैकड़ों कारें और हथियारबंद लोग रहते थे. उस की दबंगई से सभी कांपते थे.

राजनीति में दखल निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर हुई थी और वह 5 बार विधायक और एक बार सांसद बना था. किंतु वक्त के बदलने और सियासत बदलने के साथसाथ अतीक का कद भी कम होता चला गया. बादशाहत की नींव हिल चुकी थी. देखते ही देखते एक समय ऐसा भी आया, जब उन के सितारे गर्दिश में आ गए.

हत्या के समय उस पर उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य आरोप था. पुलिस रिमांड पर था. वह धूमनगंज थाने में 14 अप्रैल को अदालत में पेशी के बाद पूछताछ के लिए लाया गया था. अतीक और अशरफ की हत्या के बाद प्रयागराज पुलिस की ओर से धूमनगंज थाने में ही हेडकांस्टेबल राजेश कुमार मौर्य की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई. एफआईआर में उमेश पाल हत्याकांड में नामजद अभियुक्तों के जेल से लाए जाने से ले कर मौत की जानकारी का विवरण दिया गया.

साथ ही 15 अप्रैल को हुई पूरी घटना का विवरण लिखा गया, जो पुलिस के लिए अहम सबूत था. उस से कई और राज खुल सकते थे. यह भी लिखा गया कि 14 अप्रैल को सही तरह से पूछताछ नहीं होने के बाद अगले रोज 15 अप्रैल को भी दोनों अभियुक्तों से विस्तृत पूछताछ की गई. उन की निशानदेही पर 45 और 32 बोर के एकएक पिस्टल, 58 जिंदा कारतूस, विभिन्न बोर के 5 कारतूस (9 एमएम), जो पाकिस्तानी आर्डिनेंस फैक्ट्री के बने थे. दोनों ने पुलिस रिमांड में बताया था कि जेल में रहते हुए उन्होंने उमेश पाल की हत्या के लिए पूरी साजिश रची थी और हथियार दिलाए थे.

एफआईआर में बरामद किए गए हथियार को भारत में प्रतिबंधित बताया गया था. उन का उमेश पाल और सहयोगियों की हत्या के लिए प्रयोग में लाए जाने की बात दर्ज की गई. इस आधार पर 15 अप्रैल को अतीक अहमद और अशरफ के खिलाफ भादंवि की धारा 3/25/27/35 आम्र्स ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया गया.

प्रयागराज पुलिस के अनुसार विदेशी हथियार कसारीमसारी की आर्मी कालोनी के पास एक खंडहर बन चुके मकान में छिपाने के लिए फोन पर दोनों ने जेल से ही निर्देश दिए थे. हथियारों की बरामदगी दोनों पर हमले के पहले करीब 7 से 8 बजे के बीच की गई थी. उस बारे में थाने में लिखापढ़ी रात के करीब 10 बजे तक चलती रही.

ateek-political

अतीक को यूपी की जेलों में मौत का खौफ काफी पहले से सताने लगा था. उसे भय था कि उस की जेल में हत्या की जा सकती है. उत्तर प्रदेश में 2017 में योगी आदित्यनाथ की सरकार आ जाने से वह कुछ ज्यादा ही असुरक्षित महसूस करने लगा था. इस का हवाला देते हुए उस ने साल 2019 में सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका लगाई थी. उस में अदालत से यूपी की जेल में असुरक्षित होने और हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए किसी दूसरी जेल में शिफ्ट करने की गुहार की थी. इस आधार पर अदालत ने अप्रैल 2019 में अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल में स्थानांतरित भी कर दिया था.

सियासत से सलाखों तक

इलाहाबाद में तांगे चलाने वाले के बेटों अतीक अहमद और अशरफ अहमद के सियासत के सरताज बनने और उन के सलाखों के पीछे पहुंचने की कहानी भी काफी रोमांच से भरी हुई है. उत्तर प्रदेश में राम मंदिर की लहर थी. बावजूद इस के अतीक 1989 में विधानसभा चुनाव में निर्दलीय जीत कर पहुंचे थे. उस चुनाव में मंदिरमसजिद मुद्दे के साथ वह भाजपा पर भारी पड़े थे. उन्होंने भाजपा उम्मीदवार रामचंद्र जायसवाल को 15 हजार से अधिक वोटों के बड़े अंतर से हरा दिया था. अगले विधानसभा चुनाव 1991 में भी वह निर्दलीय ही जीत गए थे.

उस के 2 साल बाद 1993 में हुए चुनाव में उन्होंने फिर भाजपा उम्मीदवार को हरा दिया था. तब वह 9 हजार से अधिक वोटों से जीते थे. उन की इस जीत को ले कर राजनीतिक पार्टियां उन पर चुनाव जीतने के लिए बूथ कैप्चरिंग के आरोप भी लगाती रहीं, लेकिन प्रशासन से इस की शिकायत किसी ने नहीं की. विधानसभा चुनावों में लगातार 3 बार भारी वोटों से जीतने के बाद मुलायम सिंह यादव ने उन्हें मिलने के लिए लखनऊ बुलाया. वह पूरे लावलश्कर और बड़े कफिले के साथ आए.  मुलायम सिंह ने उन्हें अपनी पार्टी में शामिल कर लिया. पहली बार उन के नाम के साथ राजनीतिक पार्टी ‘समाजवादी पार्टी’का नाम जुड़ गया.

चौथी बार उन्हें भारी 35 हजार से अधिक मतों से जीत मिली और वह इलाहाबाद शहर के पश्चिमी सीट से विधायक बन गए थे. इस के कुछ समय बाद ही सपा के साथ मतभेद हो गया और वह सोनेलाल पटेल की पार्टी ‘अपना दल’में शामिल हो गए. 2002 के विधानसभा चुनाव में वे सपा के खिलाफ अपना दल के टिकट पर चुनाव लड़े और 5वीं बार विधायक बन गए. जबकि पार्टी अध्यक्ष सोनेलाल खुद चुनाव हार गए थे. इस जीत ने एक बार फिर सपा को एहसास करवा दिया अतीक को चुनाव जीतने के लिए पार्टी मायने नहीं रखती है. यह देखते हुए मुलायम सिंह ने उसे बुला कर दोबारा पार्टी में शामिल कर लिया.

मुलायम सिंह ने अतीक अहमद पर भरोसा जताया और उसे फूलपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी बना दिया. उन की टक्कर बसपा की केसरी देवी पटेल से हुई. अतीक ने उन्हें हरा कर भी भारी मतों से जीत हासिल कर ली और सांसद बन गए. इस जीत से अतीक का कद और रौब काफी बढ़ गया. साथ ही इलाहाबाद के शहर की पश्चिमी विधानसभा सीट खाली हो गई. वहां 6 माह बाद उपचुनाव हुआ. उस के लिए अतीक ने अपने छोटे भाई अशरफ को सपा से टिकट दिलवा दिया.

ateek-brother

उसी समय कभी अतीक के साथ रहने वाला राजू पाल बसपा में शामिल हो गया था और वह मायावती द्वारा प्रत्याशी बनाया गया था. दोनों के बीच कड़ी टक्कर हुई, जिस में राजू पाल जीत गया. अशरफ 4 हजार वोटों से चुनाव हार गया. यह हार अतीक के दिल में चुभ गई. अतीक धीरेधीरे एक बड़ा नेता तो बन गया, लेकिन उस की माफिया वाली छवि बनी रही. उस की अपराधिक गतिविधियों में और तेजी आ गई. इस कारण उस के ऊपर कई मुकदमे भी दर्ज हो गए. उस की गिनती डौन और दागदार नेता के रूप में होने लगी थी.

वैसे तो अतीक अपराध की दुनिया में 80 के दशक से पहले ही आ चुका था. तब वह इलाहाबाद और उस के पास नैनी में बने बेहद बड़े रेल यार्ड में खड़ी ट्रेनों से कोयला चुरा कर बेच दिया करता था. बाद में वह रेलवे स्क्रैप का सरकारी टेंडर हासिल करने के लिए धमकी देने वाला ठेकेदार बन गया. उस पर पहला आपराधिक रिकार्ड 1979 में इलाहाबाद में दर्ज किया गया. उस पर हत्या का आरोप लगा था. उस के बाद से ही उस ने अपना क्राइम का नेटवर्क बनाने की शुरुआत कर दी थी. अपने शुरुआती दिनों में वह इलाहाबाद में माफिया के दूसरे कुख्यात सदस्यों में चांद बाबा के साथ मिल कर काम किया.

साल 1990 में अपने सब से बड़े प्रतिद्वंद्वी शौकत इलाही के एनकाउंटर के बाद अतीक और भी ताकतवर बन गया. उस के बाद पुलिस की मिलीभगत से जबरन वसूली, अपहरण, हत्या, प्रौपर्टी पर कब्जा, टैक्स चोरी, अधिकारियों पर दबाव डाल कर अपना अवैध काम करवाना आदि में लिप्त हो गया.

संगीता के प्यार की झंकार – भाग 2

अवशिष्ट जब श्रीराम के घर गया, तब उन्होंने उस की खूब खातिरदारी की, जिस से उन के बीच का आत्मीय संबंध और गहरा हो गया. फिर तो अवशिष्ट का श्रीराम के घर अकसर आनाजाना भी होने लगा. वह श्रीराम और संगीता के कागजी काम में मदद कर दिया करता था. जैसे बैंक, मोबाइल, बिजली बिल, गैस आदि के काम में पतिपत्नी दोनों अवशिष्ट की मदद लिया करते थे. इसलिए जरूरत पड़ने पर श्रीराम या संगीता उसे गाहेबगाहे फोन कर बुला लिया करते थे.

ऐसे में कई बार अवशिष्ट को संगीता के साथ अकेले में समय गुजारने का भी मौका मिल जाता था. जल्द ही दोनों आपस में काफी घुलमिल गए थे. संगीता को अवशिष्ट की अदाएं, बातचीत करने का अंदाज, पहनावा, बोलचाल व बर्ताव काफी अच्छा लगता था. अवशिष्ट को भी संगीता एक सभ्य महिला की तरह लगती थी, जबकि वह बहुत कम पढ़ीलिखी थी.

संगीता जब कभी अवशिष्ट की तुलना पति श्रीराम से करती तब अवशिष्ट के मुकाबले पति बेवकूफ नजर आता था. संयोग से वह श्रीराम से अच्छे ऊंचे पद पर सरकारी नौकरी में था. फिर क्या था, दोनों को जब कभी मौका मिलता वे साथसाथ खरीदारी करने या यूं ही सैरसपाटे के लिए निकल जाते थे. वे आपस में काफी खुल गए थे. उन के बीच हंसीमजाक भी होने लगा था. संगीता को वह कई बार गिफ्ट भी दे चुका था.

श्रीराम इन सब से अनजान बना रहा. सच तो यह था कि संगीता को अवशिष्ट काफी पसंद आने लगा था. जब कभी वह घर नहीं आता था, तब संगीता उसे किसी काम के लिए श्रीराम से फोन करवा कर बुला लेती थी. इधर दोनों की मुलाकातों का सिलसिला बढ़ने लगा, उधर श्रीराम की संगीता के साथ तूतूमैंमैं होने लगी. फिर भी संगीता की लव स्टोरी परवान चढ़ रही थी.

कहने को संगीता 3 बच्चों की मां बन चुकी थी. उम्र भी 40 के करीब पहुंच चुकी थी, लेकिन वह यौवन के चरम पर थी. उस की जरूरतों को पूरी करने में श्रीराम असमर्थ था. वह घरेलू जरूरतों की पूर्ति में लगा रहता था. वह न तो संगीता की भावनाओं का खयाल रख पाता था और न ही उसे यौनसुख ही दे पाता था.

प्रेमी की मर्दानगी की कायल हो गई थी संगीता

संगीता की स्थिति एक जल बिन प्यासी मछली जैसी हो गई थी. ऐसे में वह अवशिष्ट का साथ पा कर कुछ पल के लिए सुखद एहसास का अनुभव करती थी. वह उस से एक दिन भी मिले बगैर नहीं रह पाती थी. श्रीराम को इस बात का एहसास होने लगा था कि संगीता का लगाव अवशिष्ट के प्रति कुछ अधिक ही हो गया है. वह उसे एक भरपूर मर्द के नजरिए से देखने लगी है.

सच तो यह भी था कि संगीता श्रीराम की उपेक्षा कर उसे कमजोर मर्द का ताना भी कसने लगी थी, जबकि उसे संगीता की यह हरकत बुरी लगने लगी थी. वह नहीं चाहता था कि संगीता उस के दोस्त के साथ मेलजोल रखे. पानी उस के सिर के ऊपर से बहने लगा था.

श्रीराम को संगीता का अवशिष्ट के साथ मिलनाजुलना अखरने लगा था. यह देख कर श्रीराम संगीता पर अंकुश लगाने लगा. बातबात पर टोकने लगा. जब उस से बात नहीं बनी, तब उस ने इस बारे में अवशिष्ट से भी बात की. उस से कहा, ‘‘यार, तुम्हारी मेरी दोस्ती है. मैं चाहता हूं कि वह हमेशा बनी रहे, लेकिन तुम्हारी खातिर मेरा पत्नी के साथ झगड़ा होता रहता है. इसलिए तुम उस से नहीं मिलो तो अच्छा होगा… उस से फोन पर बातें भी मत किया करो… ’’

इस पर अवशिष्ट ने उसे खरा सा जवाब दिया, ‘‘इस में मेरी क्या गलती है. तुम अपनी पत्नी संगीता पर क्यों नहीं अंकुश लगाते हो. उसे क्यों नहीं समझाते हो. वही मुझे फोन कर बुलाती रहती है.’’

श्रीराम को अवशिष्ट की बात बुरी लगी. वह समझ गया कि उसे संगीता पर ही किसी तरह से अंकुश लगाना होगा. उसे अवशिष्ट से दूर करना होगा.

वैवाहिक जीवन और नाजायज रिश्ता

इस के लिए उस ने एक तरीका निकाला और संगीता को उस के मायके कंचनपुर भेज दिया, लेकिन संगीता भी कहां मानने वाली थी. वह तो अवशिष्ट को दिल से चाहती थी. उस के खयालों में खोई रहती थी. दिल में उस के प्रति प्यार का तूफान उठ चुका था. शरीर में यौनांनद की काल्पनिक अनुभूति के गुबार उठते रहते थे. उसे मिले बगैर रह ही नहीं सकती थी.

दूसरी तरफ अवशिष्ट की भी कुछ ऐसी ही स्थिति बनी हुई थी. संगीता के रूपयौवन से वह भी काफी प्रभावित था. जब कभी सजीसंवरी संगीता के मांसल शरीर के साथ कमसिन अल्हड़ जैसी हरकतें देखता था, तब उसे के कुंवारेपन में एक टीस की अनुभूति होती थी. यही कारण था कि वह उस के एक बुलावे पर दौड़ादौड़ा मिलने चला आता था.

श्रीराम यादव का विवाह संगीता के साथ 1996 में सामाजिक रीतिरिवाज के अनुसार हुआ था. तब से वह उस के साथ लखनऊ में ही रह रही थी. विवाह होने के कई सालों बाद गांव गई थी. वहां उस का मन नहीं लगा. 2 सप्ताह में ही वह अपने पति के पास आ गई. आते ही उस ने पति से माफी मांगते हुए कहा कि वह उस का हर कहा मानेगी.

नई नवेली दीपा ने सौतेले बेटे संग रची साजिश – भाग 1

मुरादाबाद हो कर दिल्ली जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-24 से करीब डेढ़ किलोमीटर अंदर कांठ तहसील स्थित खुशहालपुर की बैंक कालोनी में 5 मई की रात 11 बजे के बाद चहलपहल कम हो गई थी. इक्कादुक्का लोगों का ही आवागमन था. इस संभ्रांतकालोनी में ज्यादातर सरकारी कर्मचारियों और रिटायर्ड लोगों के मकान हैं. उन्हीं में एसडीएम के ड्राइवर जयदेव सिंह का भी 2 मंजिला मकान है.

इस कालोनी में सुरक्षा के लिए सभी जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, यहां तक कि लोगों ने अपनेअपने घरों में भी सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं और उसे मोबाइल से कनेक्ट कर रखा है. उस के जरिए दूर रह कर भी लोग अपनेअपने घरों पर नजर रखते हैं. फिर भी रात के वक्त कालोनी की चौकसी गार्ड को सौंपी हुई है.

5 मई की रात को 12 बजे के करीब कालोनी में गश्त लगाता हुआ सुरक्षा गार्ड जब जयदेव सिंह के मकान के आगे से गुजरा तब मेन गेट खुला देख कर भुनभुनाने लगा, “लोग कितने बेफिक्र हो गए हैं, सीसीटीवी कैमरा लगा लेने का मतलब यह तो नहीं कि घर का मेन गेट ही खुला छोड़ दो.”

इसी के साथ उस ने लोहे के गेट को 3-4 बार डंडे से पीटा. आवाज लगाई, “अरे कोई है घर में? मेन गेट अंदर से बंद कर लो, रात हो चुकी है.”

यह कहता हुआ गार्ड थोड़ी देर वहीं रुका रहा. भीतर से जब कोई आवाज नहीं आई, तब उस ने दोबारा गेट पर 3-4 बार डंडे मारे. पहले से तेज आवाज सुन कर थोड़ी दूरी पर लेटा कुत्ता भौंकने लगा.

“तू क्यों भौंक रहा है?” गार्ड उस की ओर मुंह कर वहीं जमीन पर डंडा पीटता हुआ बोला.

इसी बीच जयदेव सिंह के मकान के भीतर से आवाज आई, “आती हूं… क्या बताऊं, मैं आज गेट बंद करना ही भूल गई थी.”

कुछ सेकेंड में गेट बंद करने आई युवती को गार्ड ने हिदायत दी, “आप यहां नईनई आई हो… गेट अंदर से हमेशा बंद रखा करो… आवारा कुत्ते भीतर घर में भी घुस जाते हैं.”

“जी गार्ड अंकल,” कहती हुई युवती ने भीतर से मेन गेट की सांकल लगा ली और घर के भीतर चली गई. युवती जयदेव सिंह की दूसरी पत्नी दीपा थी, जो पिछले साल उस की पहली पत्नी के हार्ट अटैक से मृत्यु के बाद ब्याह कर आई थी.

घर में जयदेव सिंह के 3 बच्चे भी हैं, लेकिन उन में 17 साल का बड़ा बेटा हरनाम सिंह साथ में नहीं रहता था. वह पढ़ाई के सिलसिले में रुद्रपुर में अपने बड़े चाचा कृष्णपाल के साथ रहता है. पिता से उस की नहीं बनती थी, लेकिन बीचबीच में घर आताजाता रहता है. 2 बच्चों बेटा हरमिंदर व बेटी जासमीन और पति के साथ दीपा घर में रहती थी. वह एक हाउसवाइफ है.

जयदेव सिंह के मकान का गेट बंद हो जाने के बाद गार्ड कालोनी में दूसरे मकानों की निगरानी के लिए आगे बढ़ गया. चहलकदमी करता हुआ वह बीचबीच में जमीन पर डंडे भी पीट देता था. अभी कुछ दूर ही गया होगा कि जयदेव सिंह के मकान से चीखपुकार की आवाजें आने लगीं…

जयदेव का हो गया मर्डर

“मार डाला… मार डाला, मेरे पति को मार डाला… कोई बचाओ! जल्दी अस्पताल ले चलो…” चीखनेचिल्लाने की यह आवाज दीपा की थी. वह चीखती हुई बेतहाशा अपने घर से बाहर सडक़ पर आ चुकी थी. तब तक गार्ड भी उस के पास पहुंच गया था.  पूछने लगा,

“क्या हुआ? किसे मारा? किस ने मारा… ड्राइवर साहब को क्या हुआ?”

शोरगुल सुन कर जयदेव सिंह के दोनों बच्चे भी पहली मंजिल से नीचे भागेभागे आए. आसपास के घरों के कुछ लोग भी निकल आए. दीपा रोती हुई बोली कि किसी ने उस के पति को मार डाला है और वह अपने कमरे में बैड पर बुरी तरह से घायल पड़ा है. कुछ लोग कमरे में गए. वहां जयदेव सिंह खून से लथपथ बेजान पड़ा था.

गार्ड उस की नाक के आगे हथेली ले गया. उस के सांस की गति चैक की. किसी से कुछ बोले बगैर उस ने मझोला थाने में फोन कर इस वारदात की सूचना पुलिस को दे दी. गार्ड के चेहरे के भाव से वहां मौजूद लोग समझ गए कि जयदेव की मौत हो चुकी है.

घर मे कोहराम मच गया. बच्चे और दीपा का रोरो कर बुरा हाल था. उस की एक साल पहले ही शादी हुई थी. दीपा की हालत विक्षिप्तों जैसी हो गई थी. बच्चे उसे पकड़ कर रो रहे थे. गमगीन माहौल को देख कर उपस्थित हर कोई हैरान था. वे स्तब्ध हो गए थे. कुछ लोग भावुकता से दीपा और बच्चों को सांत्वना देने की कोशिश कर रहे थे.

जयदेव सिंह के मर्डर की सूचना पा कर मझोला थाने के एसएचओ विप्लव शर्मा कुछ मिनटों में ही घटनास्थल पर पहुंच गए थे. जांचपड़ताल शुरू करने से पहले उन्होंने घटना की सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दे दी. सूचना मिलते ही मुरादाबाद के एसएसपी हेमराज मीणा, एसपी (सिटी) अखिलेश भदौरिया, सीओ (सिविल लाइंस) भी घटनास्थल पर पहुंच गए. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया.

घटना की जानकारी पाते ही जयदेव का बड़ा बेटा हरनाम सिंह भी रुद्रपुर से घर आ गया. हरनाम सिंह रुद्रपुर में अपने बड़े चाचा कृष्णपाल सिंह के पास रहता था. वह भी भतीजे के साथ आए. उन्होंने ही अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवा दिया. पुलिस जांच टीम के साथ आई फोरैंसिक टीम ने भी जयदेव को मृत घोषित कर दिया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी.

सीसीटीवी कैमरे मिले बंद

मुरादाबाद के एसपी (सिटी) अखिलेश भदौरिया को एसडीएम के ड्राइवर की हत्या के इस केस का जल्द से जल्द खुलासा करने के निर्देश जारी किए. जांच की जिम्मेदारी एसएसपी हेमराज मीणा ने उन्हें दी. उन्होंने जांच के शुरुआती दौर में ही अनुमान लगा लिया था कि जयदेव हत्याकांड का राज घर में है. घर के सदस्यों से गहन पूछताछ कर के सफलता मिल सकती है.

अखिलेश भदौरिया ने अपने नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिस में एसएचओ विप्लव शर्मा और सीओ (सिविल लाइंस) समेत अर्पित कपूर आदि को शामिल किया गया. पूछताछ की शुरुआत जयदेव सिंह की पत्नी दीपा से हुई. इसी बीच पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई.

रिपोर्ट के अनुसार सोते हुए में जयदेव के सिर पर किसी भारी वस्तु से हमला किया जाना बताया गया. हमले से ही जयदेव के सिर की हड्ïडी टूट गई थी. सिर से काफी मात्रा में खून बह गया था, जिस कारण जयदेव सिंह की दम घुटने से मौत हो गई थी.

भदौरिया ने दीपा से पहला सवाल यही किया कि जयदेव की किसी के साथ दुश्मनी तो नहीं थी? इस के जवाब में दीपा ने जयदेव के भाइयों का नाम लिया. साथ ही बताया कि उन से पति का जमीन को ले कर विवाद चल रहा है. पति की महंगी जमीन हड़पना चाहते हैं. एक तरह से दीपा ने जयदेव की हत्या का आरोप सीधे जयदेव के भाइयों पर ही मढ़ दिया. इसी के साथ दीपा ने पासपड़ोस या उन के जानपहचान वालों में किसी से कोई दुश्मनी नहीं होने का दावा किया.

पूछताछ के बाद जांच की अगली कड़ी सीसीटीवी कैमरे की थी. जांच टीम ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकलवाई. जांच टीम तब चौंक गई, जब पाया कि घटना वाले दिन घर में लगे सीसीटीवी कैमरे 5 मई, 2023 की शाम 8 बजे से ही बंद थे. उस दिन जयदेव शाम 6 बजे ही अपने घर आ गया था. दीपा के मुताबिक वह खाना खा कर सो गया था. कैमरे अगले रोज 6 मई की सुबह खुले. हत्याकांड के जांच की सूई घटना के समय बंद कैमरे के कारण और समय पर अटक गई.

                                                                                                                                 क्रमशः

ज्योति ने बुझाई पति की जीवन ज्योति – भाग 2

संदीप चौरिहा संदेह के घेरे में आया तो पुलिस टीम ने उसे हिरासत में ले कर कड़ाई से पूछताछ की. लेकिन संदीप ने भाई की हत्या से साफ इंकार कर दिया. उस ने बताया कि भाई की हत्या में ज्योति भाभी का ही हाथ है. भाभी का चरित्र पाकसाफ नहीं है.

भाभी से मिलने कोई युवक आता था. भाभी उस के साथ घूमने भी जाती थी. उस युवक को ले कर भैयाभाभी के बीच झगड़ा भी होता था. संदीप ने कहा कि सुरागसी के लिए भैया ने कमरे के अंदरबाहर सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए थे और अपने मोबाइल फोन से कनेक्ट करा लिए थे ताकि वह भाभी की गतिविधियों पर नजर रख सकें. लेकिन शातिर भाभी ने फिर भी भैया को मरवा दिया. उन्होंने ही कैमरे बंद किए और डीवीआर गायब कर दिया.

ज्योति के चरित्र पर हुआ शक

मृतक की मां निर्मला देवी तथा अड़ोसपड़ोस के लोगों से भी पुलिस ने पूछताछ की. निर्मला देवी तथा पड़ोसियों ने भी ज्योति के चरित्र पर संदेह जताया. उन्होंने बताया कि ज्योति से मिलने अकसर एक युवक आता था. ज्योति उस की बाइक पर बैठ कर बाजारहाट भी जाती थी, लेकिन प्रदीप के घर आने से पहले ही वह वापस आ जाती थी.

अब तक की जांच पड़ताल में पुलिस इस नतीजे पर पहुंच चुकी थी कि प्रदीप की हत्या किसी नजदीकी ने की है. प्रदीप की सब से ज्यादा नजदीकी उस की पत्नी ज्योति ही थी. अत: पुलिस का शक ज्योति पर ही गया. पुलिस ने ज्योति से एक बार फिर पूछताछ की, लेकिन वह रोनेधोने का नाटक करने लगी और संतोषजनक जवाब नहीं दे सकी.

इस बीच पुलिस टीम ने बहाने से ज्योति का मोबाइल फोन ले लिया. पुलिस ने ज्योति का मोबाइल फोन खंगाला तो पता चला कि वह सोशल मीडिया से जुड़ी थी. फेसबुक के जरिए वह कई युवकों के संपर्क में थी. इन में से संजय सिंह नाम के युवक से वह ज्यादा बात करती थी. इस के बाद पुलिस ने ज्योति के मोबाइल फोन की काल डिटेल्स निकलवाई तो उस में एक फोन नंबर ऐसा मिला, जिस पर उस की सब से ज्यादा और लंबीलंबी बातें हुई थीं.

पुलिस ने उस नंबर के बारे में पता किया तो वह नंबर बांदा के शुकुल कुआं निवासी संजय सिंह का निकला. पुलिस को घरवालों और पड़ोसियों की पूछताछ में पहले ही पता चल चुका था कि प्रदीप की गैरमौजूदगी में ज्योति के पास एक युवक आता था.

ज्योति पर पुलिस का शक यों ही नहीं गहराया था, बल्कि कई ठोस कारण थे. प्रथम उस ने हत्या की जानकारी अपनी सास, देवर व पड़ोसियों को नहीं दी थी. दूसरा घर के अंदरबाहर जाने के 2 रास्ते थे, मेन गेट तथा पीछे का दरवाजा. मेन गेट किराएदार राखी राठी खोलती व बंद करती थी, जबकि पीछे का दरवाजा ज्योति. संभवत: पीछे के दरवाजे से ही हत्यारे आए थे और दरवाजा ज्योति ने ही खोला था. तीसरा अहम कारण था कि घटना सीसीटीवी फुटेज में न दिखे, इसलिए ज्योति ने ही कैमरे बंद किए और डीवीआर गायब कर दिया था.

पुलिस टीम ने एक बार फिर से ज्योति चौरिहा से पूछताछ की, लेकिन वह रोनेधोने का नाटक करने लगी. उस ने कहा कि पति की हत्या में उस का कोई हाथ नहीं है. उस के पति की हत्या देवर संदीप ने की है, लेकिन पुलिस अब उस की इस बात पर विश्वास नहीं कर रही थी. लिहाजा पुलिस उस से सख्ती से पूछताछ करने लगी.

इस पर ज्योति ने कहा, “सर, मेरे ही पति की हत्या हुई और आप लोग मुझे ही धमका रहे हैं, जैसे मैं ने ही उन्हें मारा है. मेरे देवर ने पति की हत्या की है, आप लोग उसे क्यों नहीं पकड़ते, मुझे क्यों परेशान कर रहे हैं? भला मैं अपने पति को क्यों मारूंगी? जांच के नाम पर आप लोग मुझे ज्यादा परेशान करेंगे तो मैं आप लोगों की शिकायत बड़े साहब से कर दूंगी.”

ज्योति की बात सुन कर इंसपेक्टर मनोज कुमार शुक्ला का चेहरा तमतमा गया और वह बोले, “तुम हम लोगों की शिकायत कप्तान साहब से भले कर देना, लेकिन फिलहाल तुम मुझे यह बताओ कि तुम संजय सिंह से मोबाइल फोन पर इतनी अधिक और लंबीलंबी बातें क्यों करती थी? संजय सिंह तुम्हारा कौन है?”

“संजय सिंह मेरे मायके में पड़ोस में रहता है. अगर उस से बात कर लेती हूं तो इस में बुरा क्या है?” ज्योति ने कहा.

“मैं यह कहां कह रहा हूं कि किसी से बात करना बुरा है. मैं सिर्फ यह जानना चाहता हूं कि प्रदीप की हत्या से पहले और बाद में संजय से तुम्हारी क्या बातें हुई थीं?” मनोज कुमार शुक्ला ने पूछा. इस बात से ज्योति के चेहरे का रंग उड़ गया. खुद को संभालते हुए उस ने कहा, “संजय सिंह से तो पिछले एक सप्ताह से मेरी कोई बात नहीं हुई है. आप को किसी ने गलत जानकारी दी है.”

“मेरे पास गलत जानकारी नहीं है. यह देखो, काल डिटेल्स, इस में सब लिखा है कि तुम ने कबकब उस से बातें की हैं.” काल डिटेल्स दिखाते हुए इंसपेक्टर शुक्ला ने उस पर मनोवैज्ञानिक दबाव डाला तो वह चुप हो गई. उन्होंने थोड़ी और सख्ती की तो ज्योति टूट गई और उस ने पति की हत्या प्रेमी द्वारा कराने का जुर्म कुबूल कर लिया.

ज्योति चौरिहा से पूछताछ के बाद पुलिस ने इस हत्या में शामिल उस के प्रेमी संजय सिंह और संजय के दोस्त राघवेंद्र सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में इस प्रेम प्रसंग की ऐसी कहानी सामने आई, जिस में ज्योति ने प्यार के भंवर में फंस कर अपने ही पति की जीवन ज्योति बुझा दी.

इंटर कालेज में क्लर्क था प्रदीप

बुंदेलखंड का बांदा जिला यूपी राज्य का एक चर्चित जिला है. केन नदी के किनारे बसा यह शहर कई मायनों में मशहूर है. केन नदी से निकलने वाला ‘शजर’पत्थर आभूषणों की शोभा बढ़ाता है. इस बहुमूल्य पत्थर का व्यवसाय बड़े पैमाने पर होता है. इसी बांदा जिले का एक व्यवसायिक कस्बा अतर्रा है. अतर्रा से धार्मिक नगरी चित्रकूट काफी नजदीक है.

इसी अतर्रा कस्बे के नरैनी रोड पर राजेंद्र नगर मोहल्ले में रामप्रताप चौरिहा अपने परिवार के साथ रहते थे. उन के परिवार में पत्नी निर्मला के अलावा 4 बेटे प्रदीप व संदीप थे. रामप्रताप की आर्थिक स्थिति मजबूत थी. कस्बे में उन का दोमंजिला मकान था, साथ ही कुछ कृषि भूमि भी थी. उन्होंने अपने जीवन काल में ही घर और जमीन का बंटवारा दोनों भाइयों के बीच कर दिया था. उन की पत्नी निर्मला छोटे बेटे संदीप के साथ रहती थीं.

रामप्रताप चौरिहा का बड़ा बेटा प्रदीप चौरिहा उर्फ रामू अतर्रा कस्बा के हिंदू इंटर कालेज में लिपिक पद पर कार्यरत था. उस की शादी ज्योति से करीब 8 साल पहले हुई थी. शादी के बाद कुछ सालों तक सब ठीकठाक चलता रहा. इस बीच ज्योति ने 2 बेटियों को जन्म दिया. बेटियों के जन्म से जहां ज्योति खुश थी, वहीं उस का पति प्रदीप और सास निर्मला खुश नहीं थे. वे दोनों बेटा चाहते थे, ताकि वंशबेल गतिमान बनी रहे.

ज्योति खूबसूरत, पढ़ीलिखी, जवान व आधुनिक विचारों वाली युवती थी. वह 2 बच्चों की मां जरूर थी, लेकिन उस की सुंदरता में कोई कमी नहीं आई थी. ज्योति ने शादी के पहले जिस खूबसूरत राजकुमार के सपने संजोए थे, वैसा उस का पति नहीं था. उम्र में वह उस से बड़ा था और रंग भी सांवला था. बेमेल होने के कारण वह उसे पसंद नहीं करती थी.

                                                                                                                                                क्रमशः

3 लव मैरिज के बाद भी बनी रही बेवफा