घूमोफिरो, कुंवारी लड़कियों से शादी करो, पत्नी बनाओ और फिर घर लौटते समय तलाक दे दो. यही है प्लेजर मैरिज का नया चलन, जिस की इन दिनों दुनिया भर में खूब चर्चा हो रही है. पर्यटकों को ऐशोआराम और मौजमस्ती के लिए कुछ पैसे खर्च करने पड़ते हैं. आप भी जानें कि यह सैक्स टूरिज्म किस देश में चल रहा है और पर्यटकों को इस के लिए क्या करना होता है?

इंडोनेशिया की युवती कहाया कुल 15 बार विवाह रचा चुकी है. ऐसा उस ने अपने परिवार का भरणपोषण करने के लिए किया है. विवाह रचाने वाले शख्स विदेशी थे. वे सभी इंडोनेशिया में घूमने आए मध्यपूर्व देशों के पर्यटक थे, जिन्होंने शादी की थी. वे कहाया के अस्थाई पति थे. जब वे कुछ दिनों बाद अपने देश लौटने को होते थे, तब कहाया उन से तलाक ले लिया करती थी ...और फिर अगली शादी के लिए एजेंट से संपर्क कर लेती थी. इंडोनेशिया के कानून के मुताबिक यह शादी गैरकानूनी नहीं थी. कारण वहां के निकाह मुताह कानून के मुताबिक कोई भी 25 शादियां रचा सकता है.

लास एंजिलस टाइम्स की चीन स्थित रिपोर्टर स्टेफनी यंग को कहाया ने अपने बारे में कई बातें बताईं. अपने घरपरिवार की जरूरत और मजबूरी के बारे में बताया और इस कारण मुसीबत में फंसने का भी खुलासा किया. उस ने बताया कि उस की पहली अनुबंधित शादी सऊदी अरब के एक पर्यटक से हुई थी. वह 50 साल का था, जबकि खुद वह 17 वर्ष की थी. उन की शादी जकार्ता के एक थ्री स्टार होटल के गेस्ट हाल के छोटे से समारोह में हुई थी. यह निकाह इसलामी कानून के एक विवादास्पद प्रावधान के तहत हुआ था. कारण वहां के कानून के मुताबिक लड़की की उम्र 21 साल है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...