UP News :  सुहागरात का दिन था और बिस्तर पर नईनवेली दुलहन की लाश थी। उधर पंखे पर लटका था दूल्हे का शव. जिस ने भी यह खौफनाक मंजर देखा, सन्न रह गया. इस दर्दनाक कहानी का पूरा सच जान कर आप के भी रौंगटे खङे हो जाएंगे।

मातम में बदली शादी की खुशियां  

यह घटना उत्तर प्रदेश के जनपद अयोध्या की है. यहां हाल ही में एक शादी हुई थी. शादी के बाद दूल्हा अपनी दुलहन को ले कर घर आया. नई दुलहन के घर में आने से जश्न का माहौल था और अगले दिन ही रिसैप्शन की तैयारियां भी चल रही थीं.

नई दुलहन के आने से घर में शाम तक गीतसंगीत का माहौल बना हुआ था। गीतसंगीत के बाद सब अगले दिन की तैयारी और मौजमस्ती के लिए सो गए थे.

अगली सुबह सभी लोग रिसैप्शन की तैयारी में लग गए लेकिन जब दूल्हादुलहन के कमरे का दरवाजा देर तक नहीं खुला तो सभी चिंतित हो उठे.

क्या हुआ था कमरे के अंदर

घर वालों ने दूल्हादुलहन के कमरे का दरवाजा खटखटाया और आवाजें भी दीं पर दरवाजा नहीं खुला. आखिरकार घर वालों ने कमरे का दरवाजा तोड़ दिया। इस के बाद जब परिवार वालों ने अंदर का दृश्य देखा तो सब के पैरों तले जमीन खिसक गई. कमरे में दुलहन बिस्तर पर पड़ी हुई थी और दूल्हा पंखे पर लटका हुआ था.

तुरंत ही घर वालों ने दूल्हे प्रदीप की लाश को नीचे उतारा गया और अस्पताल ले कर पहुंचे लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

मौत से उठते सवाल

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...