How to File Cyber Fraud Online Complaint : भारत में बढ़ रही साइबर फ्रौड की घटना के शिकार होने पर साइबर अपराध पोर्टल पर औनलाइन शिकायत दर्ज की जा सकती है. इस के लिए भारत सरकार ने एक विशेष औनलाइन पोर्टल शुरू किया है. सरकारी पोर्टल साइबर धोखाधड़ी सहित साइबर अपराधों से संबंधित शिकायतों का निपटारा करता है. यहीं साइबर क्राइम कंप्लेंट नंबर भी दिए गए हैं. वह नंबर 1930 है. इस पर काल भी की जा सकती है.

साइबर धोखाधड़ी के मामलों में वित्तीय धोखाधड़ी और नौकरी में धोखाधड़ी के अलावा और भी कई दूसरे अपराध शामिल हैं. साइबर धोखाधड़ी को औनलाइन धोखाधड़ी या इंटरनेट धोखाधड़ी के रूप में भी जाना जाता है.

यह एक ऐसा अपराध है, जिस में कोई व्यक्ति पैसे चुराने के लिए इंटरनेट का उपयोग करता है. जालसाज किसी भी व्यक्ति को निशाना बना कर उस की व्यक्तिगत जानकारी हासिल करने के लिए एसएमएस, काल, ईमेल, वाट्सऐप मैसेज या अन्य तरीकों से  संपर्क कर सकता है.

जालसाज एक व्यक्ति या कोई संस्था, गिरोह या फरजी कंपनी के रूप में हो सकता है. वह संवेदनशील जानकारी के लिए  कंप्यूटर, मोबाइल डिवाइस या नेटवर्क को हैक करने के लिए ऐप्स या वेबसाइटों के लिए वैसा लिंक भेज सकते हैं, जो संदिग्ध होता है.  उस के जरिए बैंक खाता संख्या, क्रेडिट कार्ड विवरण, सामाजिक सुरक्षा संख्या और व्यक्तिगत जानकारी पर कब्जा करने की मंशा होती है.

राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल: राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल भारत सरकार की एक औनलाइन वेबसाइट है, जो पीड़ितों/शिकायतकर्ताओं को साइबर धोखाधड़ी सहित साइबर अपराध की औनलाइन शिकायत करने में मदद करती है. यह पोर्टल साइबर अपराधों से संबंधित शिकायतों को लेता है और महिलाओं और बच्चों के खिलाफ साइबर अपराधों पर विशेष ध्यान देता है.

 Cyber Fraud Online Complaint : 2 मिनट में औनलाइन रिपोर्ट करें दर्ज

साइबर धोखाधड़ी सहित साइबर अपराध के बारे में कोई भी शिकायत दर्ज कराने के लिए राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (हेल्पलाइन नंबर -1930) पर संपर्क किया जा सकता है. आप अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए नजदीकी पुलिस स्टेशन से भी संपर्क कर सकते हैं. आप अपनी शिकायत cybercrime.gov.in के जरिए औनलाइन भी दर्ज करा सकते हैं.

पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने के स्टेप 

-अपना वेब ब्राउजर खोलें और वेबपेज https://cybercrime.gov.in पर जाएं.

-होमपेज पर ‘फाइल अ कंप्लेंट’ पर क्लिक करें.

-अगले पृष्ठ पर नियम और शर्तें पढ़ें और स्वीकार करें.

-‘रिपोर्ट अदर साइबर क्राइम’ बटन पर क्लिक करें.

-‘नागरिक लौगिनÓ विकल्प चुनें और नाम, ईमेल, फोन नंबर आदि सहित आवश्यक विवरण दर्ज करें.

-अपने रजिस्टर्ड फोन नंबर पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करें और कैप्चा भरें, फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें.

-अगले पेज पर फार्म में उस साइबर क्राइम की डिटेल्स दर्ज करें, जिस की आप रिपोर्ट करना चाहते हैं.

-फार्म को 4 भागों में बांटा गया है, सामान्य जानकारी, पीड़ित की जानकारी, साइबर अपराध की जानकारी और पूर्वावलोकन. प्रत्येक अनुभाग में सभी प्रासंगिक विवरण भरें और यह सुनिश्चित

करने के लिए भरी गई जानकारी

का पूर्वावलोकन करें कि यह सही है.

-जानकारी की समीक्षा करने के बाद ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें.

-आप को एक घटना विवरण पृष्ठ पर निर्देशित किया जाएगा. यहां, विवरण

और अपराध के सहायक साक्ष्य, जैसे स्क्रीनशौट या फाइल का उल्लेख करें. विवरण दर्ज करने के बाद ‘सहेजें और अगला’ पर क्लिक करें.

-अगले पृष्ठ पर कथित संदिग्ध के बारे में जानकारी की आवश्यकता है. यदि आप के पास संदिग्ध के बारे में कोई जानकारी है तो विवरण भरें.

-अब जानकारी को वेरिफाई करें और ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें.

-आप को एक पुष्टिकरण संदेश प्राप्त होगा कि आप की शिकायत दर्ज कर ली गई है और आप को शिकायत आईडी और आप की शिकायत से संबंधित अन्य विवरणों के साथ एक ईमेल भी प्राप्त होगा. बस हो गई रिपोर्ट दर्ज.

रिपोर्ट दर्ज करने के लिए दस्तावेज

यदि आप औनलाइन लेनदेन, लौटरी घोटाले, एटीएम लेनदेन, फरजी काल या इंटरनेट बैंकिंग से संबंधित साइबर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर रहे हैं तो आप को बैंक विवरण, पता और आईडी प्रमाण जैसे सहायक साक्ष्य के साथ कथित धोखाधड़ी लेनदेन का प्रमाण संलग्न करना होगा और कोई संदिग्ध संदेश या ईमेल जो आप को प्राप्त हुआ हो, उस की भी जानकारी दे दें.

-संवाददाता

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...