कुछ लोग विदेश जाने के लिए इतने लालायित रहते हैं कि इस के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं. विदेश जाने के लिए उन्हें कबूतरबाजी का सहारा लेना पड़े या एजेंट के सुझाए गलत रास्तों का, तो भी उन्हें कोई चिंता या डर नहीं रहता.

उन का मकसद सिर्फ एक ही होता है कि किसी भी तरह विदेश पहुंच जाएं और वहां जा कर खूब पैसा कमाएं. अभी हाल में ही 32 साल के एक युवक ने अमेरिका जाने के लिए जो तरीका निकाला, उसे जान कर आप भी चौंके बिना नहीं रहेंगे.

बात 15 सितंबर, 2019 की है. रात करीब 8 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल नंबर 3 पर एक बुजुर्ग व्यक्ति व्हीलचेयर पर पहुंचा. उसे रात पौने 11 बजे न्यूयार्क जाने वाली फ्लाइट में सवार हो कर अमेरिका जाना था. चैकिंग के दौरान सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) के इंसपेक्टर ने उसे मेटल डिटेक्टर डोर क्रास करने को कहा तो उस ने कहा कि चलना तो दूर वह सीधा खड़ा तक नहीं हो सकता.

जांच करने वाला इंसपेक्टर अनुभवी था. उस ने जब उस बुजुर्ग से बात की तो वह भारी आवाज में बात करने की कोशिश करता नजर आया. ऐसा लग रहा था जैसे उस की आवाज बनावटी हो. इस के अलावा वह नजरें मिलाने के बजाए उन से नजरें चुरा रहा था.

इंसपेक्टर इस बात पर हैरान हुआ कि आखिर यह ऐसा क्यों कर रहा है. उस ने बुजुर्ग का पासपोर्ट चैक किया तो उस में उस का नाम अमरीक सिंह और जन्मतिथि 1 फरवरी, 1938 दर्ज थी. यानी जन्मतिथि के हिसाब से वह 81 साल का था.

81 साल के उस बुजुर्ग के चेहरे पर सफेद दाढ़ीमूंछ थी. साथ ही वह नजर का मोटा चश्मा लगाए हुए था और सिर पर पगड़ी थी. लेकिन ताज्जुब की बात यह थी कि उस के चेहरे पर एक भी झुर्री नहीं थी. चेहरे और आवाज से वह 81 साल का नहीं लग रहा था.

कोई भी इंसान खुद को चाहे कितना भी फिट रखे, लेकिन 80 साल की उम्र पार कर जाने के बाद बढ़ती उम्र के कुछ न कुछ लक्षण उस के चेहरे पर जरूर दिख जाते हैं. लेकिन 81 साल के अमरीक सिंह को देख कर नहीं लग रहा था कि वह इतनी उम्र का है.

जांच अधिकारियों ने जब उस से पूछताछ की तो वह हकीकत को ज्यादा देर तक नहीं छिपा सका. पता चला कि वह 81 साल का वृद्ध नहीं बल्कि 32 साल का युवक है. उस ने अपना गेटअप वृद्ध की तरह बना रखा था. उस ने अपना नाम जयेश पटेल निवासी अहमदाबाद बताया.

जांच अधिकारियों के लिए यह बात चौंकाने वाली थी. 32 साल का जयेश पटेल अपना हुलिया बदलवा कर विदेश क्यों जा रहा था और वो कौन शख्स था, जिस ने उसे 32 साल से 81 साल का बुजुर्ग बना दिया. इस बारे में जयेश ने जो कुछ बताया, वह आश्चर्यचकित कर देने वाला था.

जयेश पटेल अहमदाबाद का रहने वाला था. वह किसी भी तरह से अमेरिका जाना चाहता था ताकि वहां रह कर मोटा पैसा कमा सके. किसी के द्वारा उसे एक दलाल के बारे में जानकारी मिली, जिस का नाम सिद्धू था. सिद्धू का और भी बडे़ दलालों से संपर्क था. जयेश पटेल ने सिद्धू से संपर्क किया. सिद्धू अपने साथी गणेश के साथ मिल कर लोगों को गलत तरीके से विदेश भेजने का धंधा करता था.

जयेश ने दलाल सिद्धू से संपर्क किया. दलाल ने उसे बताया कि वह उसे अमेरिका भेज तो देगा लेकिन इस के लिए उसे 30 लाख रुपए खर्च करने होंगे. जयेश यह रकम देने को तैयार हो गया.

दलाल ने उसे 81 साल के एक बुजुर्ग का पासपोर्ट दिया, जिस पर वीजा लगा हुआ था. साथ ही यह भी कहा कि इस पासपोर्ट में जो फोटो लगा है, वह उसी तरह अपना हुलिया बदल ले.

इस के बाद दलाल ने जयेश को दिल्ली बुला लिया. उसे दिल्ली के करोलबाग स्थित एक होटल में ठहराया गया. सिद्धू ने रोहिणी के रहने वाले मेकअप आर्टिस्ट शमशेर उर्फ बिल्लू बार्बर से संपर्क किया.

शमशेर अनुभवी मेकअप आर्टिस्ट था. अपनी दुकान चलाने के साथ ही वह धारावाहिकों, पब्लिक कार्यक्रमों आदि में मेकअप आर्टिस्ट का काम करता था. वह लोगों का हुलिया बदलने में एक्सपर्ट था.

सिद्धू शमशेर को उस होटल में ले गया, जहां जयेश ठहरा हुआ था. उस ने उसे पासपोर्ट में लगा 81 साल के बुजुर्ग का फोटो दिखाया. सिद्धू ने उसे जयेश के बारे में बताया कि वह मौडल है, जो आने वाली एक फिल्म व सीरियल में इसी तरह के 80 साल के बूढ़े का रोल करेगा.

इस के लिए उसे इसी तरह का गेटअप तैयार करना है. मेकअप आर्टिस्ट ने इस काम के 20 हजार रुपए मांगे. सिद्धू यह पैसे देने को तैयार हो गया.

शमशेर ने जयेश की दाढ़ीमूंढ बड़ी कराने के बाद डाई से सफेद कर दीं. इतना ही नहीं, उस ने उस की भौंहें भी सफेद कर दीं और पगड़ी बांध कर 32 साल के जयेश को 81 साल के अमरीक सिंह का लुक दे दिया. इस के बाद दलाल ने फरजी नाम से उस का दिल्ली के कालकाजी स्थित एक मकान के पते पर पासपोर्ट बनवा दिया.

दलाल की पहुंच का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उस ने 20 अगस्त, 2019 को पासपोर्ट के लिए आवेदन कराया था और 21 अगस्त को जयेश के पास पासपोर्ट पहुंच गया था, जबकि पासपोर्ट बनवाने के लिए तत्काल में भी अप्लाई नहीं किया गया था.

एक ही दिन में पुलिस की भी सभी जांच पूरी हो गई थी. पासपोर्ट बनवाने के लिए विटनेस के तौर पर 2 पड़ोसियों या वहीं आसपास रहने वाले जानकारों के हस्ताक्षर की जरूरत पड़ती है, जांच करने वाले पुलिसकर्मी ने इस प्रक्रिया को भी पूरा नहीं किया.

32 साल का जयेश पटेल अब 81 साल का अमरीक सिंह बन चुका था. उस का गेटअप देख कर कोई भी आसानी से नहीं पहचान सकता था. अमेरिका जाने के लिए 15 सितंबर, 2019 की रात पौने 11 बजे की फ्लाइट की टिकट भी बुक करा दी. इस से पहले उस ने 9 सितंबर की रात को न्यूयार्क टेकऔफ करने के लिए इमिग्रेशन समेत तमाम क्लीयरेंस ले लिए थे.

jayesh-patel-becomes-amrik-singh

दलाल की सलाह पर ही जयेश पटेल व्हीलचेयर पर बैठ कर आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पहुंचा था. लेकिन वहां पर वह पुलिस जांच में पकड़ा गया. आर्टिस्ट शमशेर ने जयेश को हूबहू अमरीक सिंह बना दिया था, लेकिन वह उस के चेहरे पर झुर्रियां नहीं बना सका. जिस की वजह से जयेश पुलिस के शक के दायरे में आ गया और पकड़ा गया.

एयरपोर्ट पुलिस ने जयेश पटेल के मामले को गंभीरता से लिया. इस के साथ ही अलगअलग 3 एजेंसियां जयेश से पूछताछ में जुट गईं. उसे कोर्ट में पेश करने के बाद 6 दिन के रिमांड पर लिया गया. उस से पूछताछ करने के बाद डीसीपी (एयरपोर्ट) संजय भाटिया ने अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एसीपी (एयरपोर्ट) की निगरानी में एक स्पैशल इनवैस्टीगेशन टीम बनाई.

इस टीम ने रोहिणी से शमशेर उर्फ बिल्लू बार्बर को भी गिरफ्तार कर लिया. शमशेर ने बताया कि वह दलाल सिद्धू के कहने पर अब तक 12 लोगों का हुलिया बदल चुका है. उन में 2 लड़कियां भी थीं. ये सब विदेश जा चुके हैं.

टीम अब यह जांच कर रही है कि इस में इमिगे्रशन और पासपोर्ट का वैरीफिकेशन करने वाले कौनकौन लोग शामिल हैं. स्पैशल जांच टीम ने स्पैशल ब्रांच के उस अफसर से भी पूछताछ की, जिस ने कालकाजी के पते पर पासपोर्ट जारी होने पर जयेश का वैरीफिकेशन किया था.

इस अफसर की भूमिका जांच में संदिग्ध पाई गई, जिस से उसे सस्पेंड कर दिया गया. उस के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए हैं.

स्पैशल जांच टीम ने दलाल सिद्धू और गणेश के खिलाफ भी एक्शन शुरू कर दिया है लेकिन वे पुलिस के हत्थे नहीं लग सके. इस मामले की जांच में कई गंभीर बातें सामने आईं, जिस से यह लग रहा है कि इस गैंग के संपर्क बड़े अधिकारियों तक थे.

अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फरजीवाड़े में पासपोर्ट औफिस, स्पैशल ब्रांच और इमिग्रेशन विभाग के कुछ अफसर भी शामिल हो सकते हैं. जांच पूरी होने तक नए खुलासे के साथ कुछ और लोग भी सस्पेंड हो सकते हैं.

पुलिस ने रिमांड अवधि पूरी होने पर जयेश पटेल को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया. शमशेर उर्फ बिल्लू बार्बर को भी जेल भेज दिया गया. दलाल सिद्धू और गणेश का पुलिस को सुराग नहीं लग सका. विशेष जांच टीम गंभीरता से केस की जांच में जुटी हुई थी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...