मैं हूं डौन...
पहले जहां अपराधी किसी भी क्राइम या घटना को अंजाम देने के बाद छिपतेफिरते थे और चाहते थे कि उन के इस क्राइम के बारे में किसी को पता न चले, वहीं आज एक ऐसा दौर आ चुका है जहां अपराधी क्राइम करने के बाद खुद सोशल मीडिया पर उस क्राइम की जिम्मेदारी लेता है और सरेआम ऐलान करता है कि यह क्राइम हम ने किया है.
यहां बात चल रही है एक ऐसे कुख्यात गैंग्स्टर की जो पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है और जिस ने सोशल मीडिया के जरीए अपनी ऐसी धाक जमा रखी है कि सरकार भी उस का कुछ नहीं कर पा रही. सिद्धू मूसेवाला की हत्या
लौरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ने अपनी छवि किसी हीरो से कम नहीं बना रखी. यह तब चर्चा में आया जब 29 मई, 2022 को इस के गैंग के शूटरों ने मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Siddhu Moose wala) की सरेआल गोलियां मार कर हत्या कर दी थीं. इतना ही नहीं, बल्कि इस घटना को अंजाम देने के बाद लौरेंस की गैंग ने खुद सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी थी कि सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या उन्होंने ही की है.
खुद को भगत सिंह का फैन मानता है लौरेंस बिश्नोई
लौरेंस बिश्नोई खुद को भगत सिंह (Bhagat Singh) का सब से बड़ा फैन मानता है और अकसर उसे भगत सिंह की टीशर्ट पहने देखा गया है. लौरेंस बिश्नोई जिम का बहुत शौकीन है और जेल के अंदर रह कर भी वह खुद को बहुत फिट रखता है. आमतौर पर लौरेंस बिश्नोई जेल के अंदर रहते हुए ही अपना गैंग चलाता है और इतना ही नहीं बल्कि हाल ही में इस ने जेल के अंदर से ही एक मीडिया चैनल को इंटरव्यू तक दिया था. ऐसे में, जेल प्रशासन पर सब से बड़ा सवाल खड़ा होता है कि आखिर लौरेंस बिश्नोई जेल के अंदर बैठेबैठे सबकुछ कैसे कर लेता है और आखिरकार उस के पास अपने गैंग के लोगों से बात करने के लिए फोन कैसे आता है.