एक ऐसा खोफनाक द्श्य जिस ने पूरे राजस्थान को झकझोर कर दिया है. जिस में एक महिला के 6 टुकड़े कर 10 फिट गहरे गड्डे में दफना दिया जाता है.
View this post on Instagram
घटना राजस्थान के जोधपुर की है. जिस में एक महिला के 6 टुकड़े कर 10 फिट का गड्डा खोदा जाता है और उस महिला को उस में दफना दिया जाता है. इस घटना से गांव वाले और पुलिस वाले भी हैरान हैं.
राजस्थान का एक ऐसा खूबसूरत शहर है जिस में हर साल लाखों लोग को घूमने आते हैं. वह लोगों के लिए एक पर्यटक का स्थल बन चुका है, आज उसी शहर में दर्दनाक घटना हुई है. इस शहर का नाम है जोधपुर जिसे सन सीटी के नाम से भी जाना जाता है. देश और विदेश से लोग यहाँ घूमने आते हैं, लेकिन आज इस शहर में एक ऐसी घटना हुई है जिस ने पूरे देश के लोगों को झकझोर दिया है.
घटना जोधपुर शहर के एक गांव गंगाणा की है. गांव में एक परिवार रहता था. घर के मालिक का नाम था गुलामुद्दीन. गुलामुद्दीन घर के सामने एक जेसीबी को बुला लेता है. गुलामुद्दीन के घर के बाहर जेसीबी को देखने के लिए गांव के बच्चे और बड़े इकठ्ठा हो गए. गुलामुद्दीन जेसीबी के ड्राईवर से गड्ढा खोदने के लिए कह देता है और जेसीबी वाला 10 फूट का गहरा गड्ढा खोद देता है. गांव वाले समझ नहीं पते की आखिर गुलामुद्दीन ने घर के बाहर 10 फूट गहरा गड्ढा क्यों खुदवाया हैं.