गुजरात ऐसा राज्य है, जहां पर सुशासन की दुहाई देने वाली भाजपा की सरकार लंबे समय से है. इस के बावजूद इस राज्य के बंदरगाह पर भारी मात्रा में ड्रग्स पकड़ी जा रही है. यहीं से ड्रग्स अन्य राज्यों में पहुंचाई जाती है. महानगरों के युवा बड़ी तेजी से ड्रग्स की गिरफ्त में आखिर क्यों आते जा रहे हैं?

साल 2016 में एक फिल्म आई थी, जिस का नाम था 'उड़ता पंजाब’. इस फिल्म की कहानी पंजाब की पृष्ठभूमि पर आधारित थी, जहां नशे में धुत रहने वाला टौमी सिंह (शाहिद कपूर) मशहूर पौप सिंगर है. जिस की वजह से बहुत सारे युवा, उस की ही तरह बनना चाहते हैं. कमोबेश यही स्थिति आज देश के महानगरों की है, जहां रेव पार्टियों में शामिल होने वाले युवकयुवतियां ड्रग्स के नशे में चूर रहते हैं. ड्रग्स के खिलाफ कड़े कानून और पुलिस की सख्ती के वावजूद देश में चल रहे करोड़ों रुपए के ड्रग्स के कारोबार को फलनेफूलने के लिए ड्रग्स तसकरों ने नए पैंतरे खोज निकाले हैं.

एक दिन वीरू नाम के एक युवक ने थ्रेमा ऐप पर अपने दोस्त जय को मैसेज किया, ''हैलो जय, एक खुशखबरी है. इंडिया में ब्रिटिश राक बैंड का प्रोग्राम है.’’

''हाय वीरू, आखिर ये प्रोग्राम कब और कहां होने वाला है?’’ जय ने पूछा.

''साल 2025 की 18 और 19 जनवरी को मुंबई के डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में यह प्रोग्राम होगा.’’ वीरू ने रिप्लाई किया.

''जहां तक मेरा अनुमान है कि यह कोल्डप्ले राक बैंड होना चाहिए. इस की टिकट अभी से बुक करनी होगी, आप आओगे न भाई?’’ जय ने लिखा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...