बीवी ब्यूटीशियन और पति एक नंबर का नशेड़ी और बेशर्म. ऊपर से निकम्मा व बेरोजगार. आखिर कितने दिन निभती. उन की जिंदगी के मैदान से ले कर मन तक में भी कोहराम मच गया था. बात तलाक से ले कर हरजाने तक जा पहुंची... फिर जो हुआ, उस की किसी ने कल्पना तक नहीं की थी. पढ़ें, इस अपराध कहानी में कि कैसे पुलिस को एक हत्या की जांच करतेकरते 5 साल पहले की दूसरी हत्या के राज का पता चल गया?
दरअसल अगस्त की 10 तारीख थी. उस रोज वह बेहद तनाव में था. रात गहरी हो चुकी थी. कमरे में अकेले शराब के कई पैग लगाने के बाद उस ने अपने दोस्त को फोन मिला दिया, ''हैलो किरण!’’
''हां दोस्त, बोल, इतनी रात को फोन किया?’’
''हां यार, नींद नहीं आ रही है, कोई उपाय बताओ न.’’
''तू बोल तो अपने मालिक से बात करूं तुम्हारे काम के लिए, लेकिन दिन में नशा नहीं करना.’’ किरण हिदायत देता हुआ बोला.
''अरे नहीं यार, नौकरी की बात नहीं कर रहा मैं, मेरी मुसीबत कुछ और है.’’ उमेश लडख़ड़ाती जुबान से बोला, 'अब कौन से नई मुसीबत आ गई?’’ किरण बोला.
''अरे यार, तुझे मालूम तो है, ललिता तलाक मांग रही है. अब कहती है, 10 हजार रुपया महीना खर्चा देना होगा.’’
''ऐंïऽऽ इतना पैसा! एक औरत और छोटे बच्चे के खर्च का?’’ किरण आश्चर्य से बोला.
''हां यार, अपनी खूबसूरत का पैसा वसूलना चाहती है. हरामजादी है बहुत कमीनी औरत. उस को अपने रूप का धमंड है, पार्लर से कमाई का गुरूर है...’’ उमेश नाराजगी के साथ बोला.