Parivarik Kahani in Hindi : अनुज और उस की बहन अल्पना को लगा कि उन के पिता सुनील कुमार जो कुछ कर रहे हैं, वह उन के भविष्य के लिए ठीक नहीं है. इस से बचने के लिए अल्पना ने अपने प्रेमी संजेश और भाई अनुज के साथ मिल कर जो योजना बनाई, वह...

रात लगभग 2 बजे  पिता सुनील कुमार की चीख सुन कर पहली मंजिल पर सो रहे बेटे अनुज और उस की मां आशा देवी की आंखें खुल गईं. दोनों बदहवास से नीचे उतर कर बरामदे में पहुंचे. देखा बरामदे में सो रहे पिता सुनील कुमार के सिर पर गांव का ही अनवर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ प्रहार कर रहा है. जब बेटे व पत्नी ने अनवर को रोकने की कोशिश की तो वह जान से मारने की धमकी दे कर वहां भाग गया. अनुज ने देखा पिता की मौत हो चुकी थी. रात के समय पिता की नृशंस हत्या से घर में कोहराम मच गया. शोर सुन कर आसपास के लोग भी आ गए.

अनुज ने उसी समय थाना चित्राहाट में फोन कर घटना की जानकारी दी. यह घटना आगरा के चित्राहाट थाना क्षेत्र के नाहि का पुरा गांव में 25 मार्च, 2021 की रात को हुई थी. सूचना मिलते ही थानाप्रभारी महेंद्र सिंह भदौरिया उसी समय टीम के साथ गांव में जा पहुंचे. उन्होंने अनुज से घटना के बारे में जानकारी ली. इस के बाद उन्होंने घटना की जानकारी एसपी (पूर्वी) अशोक वेंकट को दी. वह भी कुछ ही देर में घटनास्थल पर पहुंच गए. पूछताछ में अनुज ने पुलिस को बताया, रोजाना की तरह पिता रात को बरामदे में चारपाई पर सो रहे थे. जबकि परिवार के अन्य सदस्य ऊपरी मंजिल पर सोए हुए थे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
₹ 399₹ 299
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
₹ 1239₹ 799
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...