Hindi love Stories : जिस तरह प्यार अंधा होता है, उसी तरह प्यार होने के बाद प्रेमी भी अंधे ही नहीं, विचारशून्य भी हो जाते हैं. वह अपने प्यार को अंजाम तक पहुंचाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं, चाहे वह हत्या जैसा अपराध ही क्यों न हो. नरिंदर और राजन ने भी कुछ ऐसा ही किया. जिन दिनों मैं पंजाब के जिला पटियाला के थाना खरड़ का थानाप्रभारी था, एक दिन सुबह के करीब साढ़े 7 बजे मुझे अपने
मोबाइल फोन पर सूचना मिली कि लांडरा रोड के साथ लगे धोबिया मोहल्ले में अज्ञात हत्यारे एक लड़की के हाथपैर बांध कर एक महिला की हत्या कर गए हैं. मैं एक सबइंसपेक्टर और 2 सिपाहियों को ले कर सूचना में बताए गए पते पर पहुंच गया. जिस वक्त मैं घटनास्थल पर पहुंचा, सिटी चौकीइंचार्ज हरजिंदर सिंह वहां मौजूद थे. हरजिंदर सिंह ने मुझे बताया कि इस घटना की सूचना मिलते ही वह पुलिसपार्टी के साथ वहां आ गए थे. उन्होंने गेट के अंदर लड़की (नरिंदर कौर) को हाथ बंधे पड़ी देखा तो एक महिला सिपाही को गेट के ऊपर से दूसरी तरफ उतारा.
महिला सिपाही ने नरिंदर कौर के रस्सी से बंधे हाथ खोले तो उस ने कमरे से चाबी ला कर गेट का ताला खोला. बदमाशों ने इसी की मां का कत्ल किया है. मैं ने नरिंदर कौर के चेहरे को गौर से देखते हुए घटना के बारे में पूछा तो उस ने कहा, ‘‘सर, नकाबपोश बदमाशों ने मेरी मां की हत्या कर दी और मुझे रस्सियों से बांध कर मुंह में कपड़ा ठूंस कर एक कोने में फेंक दिया. किस्मत अच्छी थी कि सांस घुटने से पहले मैं अपने मुंह का कपड़ा निकालने में सफल हो गई और किसी तरह घिसटघिसट कर बाहर आ गई.’’






