Love Story in Hindi: सकीना कासिम को प्यार करती थी, जबकि कासिम का दोस्त शाहीन सकीना को प्यार करता था. यह बात शाहीन को बिलकुल अच्छी नहीं लगी. आखिर शाहीन ने ऐसा क्या किया कि सकीना न कासिम की रही और न उस की. सपने पूरे हों या न हों, लेकिन देखने में कोई बुराई नहीं है. आज हर कोई ज्यादा से ज्यादा पाने की कोशिश में लगा है. इसी ज्यादा पाने की कोशिश में कभी आदमी कुछ गलत भी कर बैठता है. कासिम और शाहीन भले ही निम्न मध्यमवर्गीय परिवार से थे, लेकिन टीवी और मोबाइल ने उन्हें महत्त्वाकांक्षी बना दिया था. छोटा परदा उन्हें नएनए सपने दिखाता था और उस पर दिखाई देने वाली लड़कियां दोनों को बहुत अच्छी लगती थीं.
इटावा के मोहल्ला गाड़ीपुरा का रहने वाला इश्तियाक मजदूरी कर के अपने परिवार को पाल रहा था. लेकिन उस का बेटा कासिम सपनों की दुनिया में जीने वाला युवक था. मोहल्ले के ही रहने वाले सलीम के बेटे शाहीन से उस की पक्की दोस्ती थी, दोनों अक्सर साथसाथ रहते थे. इसलिए दोनों को एकदूसरे का हर राज पता होता था. एक दिन मोहल्ले के ही रहने वाले शकील की बेटी सकीना से कासिम की नजरें लड़ीं तो वह मुसकरा उठी. कासिम दिल थाम कर रह गया. सकीना की मुसकराहट ने उस के दिल पर जादुई असर किया था. इस के बाद वह अपने दिल की बात कहने को बेचैन रहने लगा था.

उसी दिन के बाद से कासिम सकीना के घर के इर्दगिर्द मंडराने लगा था. वह उस से दिल की बात कहना चाहता था, लेकिन यह इतना आसान नहीं था. इसलिए वह मौका तलाश रहा था कि सकीना कब अकेले में मिले. जहां चाह होती है, वहां राह मिल ही जाती है. ऐसा ही कुछ कासिम के साथ भी हुआ. मोहल्ले में होने वाली एक शादी समारोह में कासिम की मुलाकात सकीना से हो गई. उस ने उस के पास जा कर कहा, ‘‘सकीना, मैं तुम से कुछ कहना चाहता हूं.’’






