Crime News: एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिस ने समाज को झकझोर कर रख दिया है. शादी के मात्र 6 महीने बाद ही एक नवविवाहिता को फांसी पर लटका दिया गया. सवाल वही कि आखिर कब तक महिलाएं दहेज की आग में जलती रहेंगी? यह दर्दनाक क्राइम केस न सिर्फ इंसानियत को शर्मसार करता है, बल्कि हमें आने वाले अपराधों के प्रति सचेत भी करता है.

यह भयानक घटना उत्तर प्रदेश के लखी गांव की है, जहां 24 वर्षीय संध्या की मौत को उस के ससुराल वालों ने आत्महत्या बताया. पिता की शिकायत पर हसनपुर थाना पुलिस ने पति सहित कई ससुरालियों पर दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया है.

पिता मलखान सिंह के मुताबिक उन की बेटी संध्या  की शादी 24 मई, 2025 को गौरव से हुई थी, लेकिन कुछ ही दिनों बाद बेटी पर दहेज का दबाव शुरू हो गया था.

शिकायत में मलखान सिंह ने बताया कि पति गौरव, भाभी कमलेश, ससुर रमेशचंद, देवर मनीष और अन्य परिजन संध्या से लगातार कार की मांग कर रहे थे. संध्या आए दिन परेशान रहती थी और मायके वालों को दहेजी प्रताड़ना की बातें बताती थी.

30 नवंबर की रात करीब 9 बजे उस ने रोते हुए मलखान सिंह को फोन कर कहा था कि ससुराल वाले उसे जान से मार देंगे. फोन पर हुई इस बातचीत के मात्र ढाई घंटे बाद ही रात साढ़े 11 बजे ससुराल वालों का फोन आया कि संध्या ने फांसी लगा ली है.

मायके वालों का आरोप है कि संध्या को पहले बेरहमी से पीटा गया और फिर हत्या कर उसे फंदे पर लटका कर आत्महत्या का रूप दिया गया. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की काररवाई होगी. Crime News

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
₹ 399₹ 299
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
₹ 1239₹ 799
सब्सक्राइब करें

बुकलेट की सुपर डील!

(डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन + बुकलेट!)
₹ 1534₹ 999
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...