कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मुंबई पुलिस की गाइडलाइन में प्रमिला परेरा ने शारजाह में एक वकील को हायर किया. उस की फीस 13 लाख रुपए थी. 2 सप्ताह तक काफी भागदौड़ करने के बाद 24 अप्रैल को प्रमिला ने मुंबई पुलिस स्टेशन में क्रिसन परेरा को साजिश के तहत ड्रग के केस में फंसाने के मामले में एंथोनी पाल और राजेश बोराते के विरुद्ध मामला दर्ज करवा दिया.

अंतरराष्ट्रीय मामला होने के कारण मुंबई क्राइम ब्रांच फौरन हरकत में आ गई और 25 अप्रैल को इस केस में नामजद दोनों आरोपियों एंथोनी पाल और राजेश बोराते को गिरफ्तार कर लिया. मुंबई क्राइम ब्रांच द्वारा उन की गिरफ्तारी और मामले से जुड़ी हर बारीक जानकारी को भारत के विदेश मंत्रालय के साथ साझा किया गया.

arrest

जब एंथोनी पाल और उस के साथी राजेश बोराते से इस बारे में पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तब उस ने जो कहानी सुनाई, वह भी कुछ हैरानी वाली नहीं थी. उस ने बताया कि उस ने क्रिसन से अपमान का बदला लेने के लिए उसे जानबूझ कर फंसाया है.

साजिश का हुआ खुलासा

ऐक्ट्रैस क्रिसन परेरा अपने परिवार के साथ बोरीवली इलाके की एक बिल्डिंग में रहती थी. वहीं आरोपी एंथोनी पाल की बहन मारिया भी रहती है. एंथोनी मलाड और बोरीवली के इलाकों में अपनी बेकरी चलाता है. साल 2020 में कोविड के दौरान जब सभी जगह लौकडाउन लगा था, तब एंथोनी पाल का अपनी बहन मारिया के घर उसे देखने के लिए आनाजाना लगा रहता था.

aropi2-trophy (2)

प्रमिला एक एनिमल लवर महिला हैं और बिल्डिंग के आवारा कुत्तों की देखभाल करती हैं. लौकडाउन के दौरान एक दिन जब एंथोनी उस बिल्डिंग के नीचे पहुंचा, तब वहां का एक कुत्ता उसे देख कर जोरजोर से भौंकने लगा. वह जब भी यहां आता था, कुत्ता उसे देखते ही भौंकना शुरू कर देता था. उस दिन कुत्ते को खुद पर भौंकते देख एंथोनी ने पास में पड़ी कुरसी उठाई और कुत्ते पर दे मारी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...