कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

दिलीप को जब शंका हुई तो उस ने 13 मार्च, 2023 को बैतूल गंज पुलिस थाने में जा कर अपनी बहन राधा की गुमशुदगी की सूचना दर्ज करा दी. उस ने पुलिस को बताया कि उस की बहन राधा और जीजा शैलेंद्र के बीच अकसर विवाद होता रहता था. उसे शंका है कि कहीं उस के जीजा ने बहन के साथ कोई बुरा सुलूक न कर दिया हो.

मोबाइल लोकेशन से मिला सुराग

13 मार्च, 2023 को राधा के भाई दिलीप ने जब राधा की गुमशुदगी दर्ज कराई तो पुलिस ने राधा के पति शैलेंद्र राजपूत व घर वालों को पूछताछ के लिए थाने में तलब किया, मगर शैलेंद्र रंगपंचमी से ही अपने घर से फरार हो गया था. इस से पुलिस का शैलेंद्र पर शक और गहरा गया. पुलिस ने जब शैलेंद्र के पुराने आपराधिक रिकौर्ड की जांच की तो पता चला कि उस की पहली पत्नी कल्पना की मौत आग लगने की वजह से हुई थी. शैलेंद्र की कल्पना से एक बेटी थी, जिस की शादी हो चुकी है. कल्पना की मौत के बाद शैलेंद्र ने राधा से शादी कर ली थी.

कल्पना के मायके वालों ने शैलेंद्र पर कोतवाली थाने में दहेज प्रताडऩा के साथ जला कर मारने का मुकदमा दर्ज कराया था. राधा को भी शैलेंद्र प्रताडि़त करता रहता था, इस बात की जानकारी राधा के भाई दिलीप को भी थी. जब भी दिलीप शैलेंद्र से इस बारे में राधा से बात करता तो राधा भाई को समझा कर कहती, ‘‘भैया, घरगृहस्थी में सब चलता रहता है, अपने बेटों की खातिर मैं पति की प्रताडऩा भी सह लूंगी.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...