एक दिन दोपहर को फरजाना के बच्चे स्कूल गए थे. रईस सुबह ही काम पर चला गया था. गरमी के दिन थे. गली में सन्नाटा था. अमर सिंह ऐसे ही मौके की तलाश में था. वह धीरे से फरजाना के घर पहुंच गया. इधरउधर की बातों और हंसीमजाक के बीच अमर सिंह ने फरजाना का हाथ अपने हाथ में ले लिया.
फरजाना ने इस का विरोध नहीं किया. मजबूत कदकाठी वाले अमर सिंह के हाथों का स्पर्श ही कुछ अलग था. फरजाना का हाथ अपने हाथ में ले कर अमर सुधबुध खो बैठा. अचानक फरजाना अपना हाथ छुड़ाते हुए बोली, ‘‘छोड़ो मेरा हाथ, अगर किसी ने देख लिया तो जानते हो कितनी बड़ी बदनामी होगी.’’
फरजाना की बात सुन कर अमर सिंह ने कहा, ‘‘यहां देख लेने का खतरा है तो अंदर कमरे में चलें.’’
‘‘नहींनहीं, आज नहीं, बच्चों के आने का टाइम हो गया है. वे किसी भी समय आ सकते हैं. फिर कभी अंदर चलेंगे.’’ फरजाना ने कहा तो अमर सिंह ने उस का हाथ छोड़ दिया. लेकिन वह मन ही मन खुश था, क्योंकि उसे फरजाना की तरफ से हरी झंडी मिल गई थी. इस के बाद मौका मिलते ही दोनों ने मर्यादा की दीवार तोड़ डाली.
दरअसल, रईस शराब का लती था. शराब पीपी कर उस का शरीर खोखला हो गया था. उस के शरीर में वह बात नहीं रह गई थी, जो उसे अमर सिंह से मिली. इसलिए वह अमर की दीवानी बन गई और उस की बांहों का हार बन गई.
तन से तन का रिश्ता कायम होने के बाद फरजाना और अमर सिंह उसे बारबार दोहराने लगे. शौहर की आंखों में धूल झोंक कर फरजाना अमर सिंह के साथ मौजमस्ती करने लगी. अवैध संबंधों का यह सिलसिला फिर बढ़ता ही गया.