Hindi True Crime: पत्नी की मौत के बाद डा. अशोक सिंघल अपनी दोस्त रीना से अपने मन की बात कर लेते थे, लेकिन डा. अशोक के एकलौते बेटे अंकित को पिता की यह दोस्ती पसंद नहीं थी. फिर वह ऐसा जुर्म कर बैठा कि...

डा. अशोक सिंघल लंबीचौड़ी जिस आलीशान कोठी में रहते थे, उस कोठी के सामने 21 मई की सुबह पुलिस की कई गाडि़यां आ कर रुकीं. उन की कोठी के सामने अचानक आई पुलिस को देख कर आसपड़ोस के लोग चौंके कि आखिर ऐसी क्या बात हो गई जो सुबहसुबह इतनी पुलिस आई है. पुलिस की गाडि़यों के आते ही कोठी के अंदर से विलाप करने की आवाज भी आने लगी. माजरा समझ में न आने पर लोग आपस में कानाफूसी करने लगे. पुलिस के पीछेपीछे कुछ लोग कोठी में पहुंचे तो पता चला कि किसी ने डा. अशोक सिंघल की हत्या कर दी है.

उन की हत्या की बात सुन कर लोग हैरत में पड़ गए. क्योंकि वह निहायत सज्जन इंसान थे. उसी दौरान डौग स्क्वायड और फोरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीमें भी वहां पहुंच गई थीं. यह वारदात उत्तर प्रदेश के जिला मेरठ की पौश कालोनी शास्त्री नगर के एच ब्लौक में घटी थी. थानाप्रभारी हरशरण शर्मा ने कोठी का मुआयना किया तो देखा कि डा. अशोक सिंघल का खून से लथपथ शव कोठी के बाहरी हिस्से में बने बैडरूम में फर्श पर पड़ा था. देख कर लग रहा था जैसे किसी भारी चीज से उन के सिर पर प्रहार किया गया है. उन का सिर फटा हुआ था. मौके पर इधरउधर खून बिखरा हुआ था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
₹ 399₹ 299
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
₹ 1239₹ 799
सब्सक्राइब करें

बुकलेट की सुपर डील!

(डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन + बुकलेट!)
₹ 1534₹ 999
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...