Karnataka Crime News : हर परिवार में छोटामोटा विवाद होता रहता है, लेकिन कभीकभी ये विवाद इतने बड़े अपराध का रूप ले लेता है कि बात खूनखराबे तक पहुंच जाती है. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला बेंगलुरु के सामने आया है. यहां एक दामाद ने अपनी सास को 19 टुकड़ो में काट डाला और सभी टुकड़ो को अलगअलग जगह फेंक दिया ताकि सबूत मिटाया जा सके. आखिर क्यों बना एक दामाद अपनी सास का कातिल? क्या थी वजह जिस से दामाद को इतना बड़ा कदम उठाने के लिए मजबूर कर दिया? चलिए जानते हैं इस सनसनीखेज खबर को-

यह घटना 7 अगस्त, 2025 को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के करीब 100 किलोमीटर दूर की है, जहां पुलिस को अलगअलग जगहों पर किसी महिला के कई टुकड़े बरामद हुए. इन सभी टुकड़ों को देख पुलिस और आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई. जब सारे टुकड़े इकट्ठे किए गए तो वह संख्या में 19 थे. सारे टुकड़े किसी महिला के थे, लेकिन उस का सिर नहीं था. बाद में पुलिस को उस का सिर भी बरामद हो गया.
फौरेसिंक टीम ने सभी टुकड़ों की जांच की. अनेक टुकड़ों में कटे महिला के शव पर ज्वैलरी भी थी. इस से पुलिस को इस बात की पुष्टि हो गई कि उस की हत्या लालच में नहीं की गई. इसके बाद एसएसपी के द्वारा महिला की पहचान के लिए कई टीमें गठित कि गईं और आसपास इलाके में गुमशुदा महिलाओं की जानकारी जुटानी शुरू कर दी.

ऐसे हुई शव की पहचान

पुलिस जांच में सामने आया कि बेल्लावी के रहने वाले बासवराज ने अपनी 42 वर्षीय पत्नी लक्ष्मीदेवम्मा के गम होने की शिकायत दर्ज कराई थी. पता चला कि लक्ष्मीदेवम्मा को आखिरी बार 3 अगस्त, 2025 को उस की बेटी तेजस्वी ने घर से निकते देखा था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
₹ 399₹ 299
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
₹ 1239₹ 799
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...