UP Crime News : प्रेमी युगल अकसर प्यार के नशे में खोए रहते हैं. वे देशदुनिया की तमाम बातों से बेफिक्र होते हैं. जबकि पारिवारिक और सामाजिक मानमर्यादाओं को अधिक समय तक दरकिनार नहीं कर सकते. इस का विरोध करने का मतलब होता है प्यार के नशे में खलल. यही खलल जब सजा में बदल जाती है तब कइयों की जान जोखिम में पड़ जाती है. जैसा कि देवास जिले की इस अपराध कथा में हुआ. एक परिवार के 5 सदस्यों की हत्या हो गई. मरने वालों में आरोपी की प्रेमिका भी थी.

भारती ने अपनी मां को फोन मिलाया. 20 सेकेंड तक रिंग बजती रही. उस की मां ने फोन रिसीव नहीं किया. ऐसा पहली बार हुआ, जब उस की मां ममता ने फोन नहीं सुना हो. वह चिंतित हो गई. ममता कास्ते अपनी 2 बेटियों रूपाली और दिव्या के साथ देवास जिले के नेमावर में अकेली रहती थी. रूपाली 20 साल की और दिव्या 16 साल की थी.

पीथमपुर की रहने वाली भारती अपने पिता और भाई संतोष के साथ रहती थी. वह वहीं एक फैक्ट्री में काम करती थी. अपनी मां और 2 बहनों के अलग रहने के कारण भारती दिन में एकदो बार उन का हालचाल पूछ लिया करती थी. हालांकि भारती की मौसी की एक 16 वर्षीय बेटी पूजा और 14 वर्षीय बेटा पवन भी नेमावर मे ही रहते थे. उस रोज 13 मई को भी भारती ने हमेशा की तरह मां से हालचाल जानने के लिए फोन किया था. ममता द्वारा फोन नहीं उठाए जाने पर भारती ने परिवार के दूसरे लोगों को भी फोन किया, उन के फोन बंद मिलने पर भारती और भी चिंतित हो गई.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
₹ 399₹ 299
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
₹ 1239₹ 799
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...