Noida News : निजी कंपनी के मार्केङ्क्षटग मैनेजर शिव पांडे ने शादीशुदा होते हुए भी 22 साल की काजल चौहान को अपने प्यार के जाल में फांस लिया था. काजल के साथ लिवइन रिलेशन में रहते हुए एक दिन काजल को उस की हकीकत पता चल गई. इस के बाद जो हुआ...

काजल चौहान अपनी बात कह कर प्रतिमा पांडे के कलेजे में आग लगा गई थी. अब प्रतिमा शाम होने का इंतजार कर रही थी ताकि पति शिव लौटे तो वह उस से काजल द्वारा कही गई बातों की पुष्टि कर सके. शाम को पति शिव पांडे घर आया तो प्रतिमा ने वही बात छेड़ दी. इस के बाद तो घर में ऐसा संग्राम छिड़ा, जिसे यहां लिख पाना न संभव है और न जरूरत ही है. अंत में प्रतिमा के पैर पकड़ कर शिव ने माफी मांगी और यह वचन भी दिया कि भविष्य में इस तरह की गलती वह दोबारा कभी नहीं करेगा.

 

पति की बेवफाई से उस दिन प्रतिमा सुलग उठी थी. फिर भी वह शिव की ब्याहता थी. छोटी सी बिटिया के भविष्य के बारे में भी उस ने सोचा. अब इस आफत से कैसे निकला जाए, वह अब हमेशा इसी बारे में विचार करने लगी. उधर शिव पांडे के प्यार में ठगी गई गुस्साई 23 वर्षीय काजल चौहान जरा भी झुकने को तैयार नहीं थी. उस की रोज की टेलीफोनिक धमकियों की वजह से शिव काफी परेशान रहता था. अपने पति को हिम्मत देने के लिए अब प्रतिमा हिम्मतवान बन गई थी. उस ने शिव से कहा, ''इस तरह चुप बैठे रहने से काम नहीं चलेगा. अगर इस लड़की ने पुलिस से शिकायत कर दी तो तुम्हारा क्या होगा? मेरी क्या हालत होगी? अपनी इस छोटी सी बिटिया का क्या होगा? इस का भविष्य क्या होगा?’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
₹ 399₹ 299
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
₹ 1239₹ 799
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...