Delhi News : अपने पेरेंट्स की मरजी के खिलाफ पायल ने प्रेमी ऋतिक के साथ भाग कर शादी कर ली थी. फिर वह ऋतिक के साथ दिल्ली की जगतपुरी में रहने लगी. बाद में पेरेंट्स भी गुस्सा थूक कर बेटी के प्रति नरम हो गए. इसी बीच किसी ने ऋतिक की हत्या कर दी. आखिर किस ने और क्यों की ऋतिक की हत्या?
सूरज और विशाल उर्फ विशू बाइक से एक जरूरी काम से पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर जा रहे थे कि रास्ते में ही सूरज के मोबाइल की घंटी बजने लगी.
''भैया, तुम्हारे मोबाइल पर किसी की काल आ रही है.’’ बाइक पर पीछे बैठे विशाल ने सूरज से कहा.
''हां.’’ सूरज ने कहते हुए बाइक को एक तरफ सड़क पर लगा दिया और जेब से मोबाइल निकाल कर देखा. घंटी रुक गई थी, लेकिन उस पर शिवम की मिस्ड काल दिखाई दे रही थी.
''शिवम की काल है.’’ सूरज ने अपने भाई विशाल से कहा, ''शायद वह दोबारा काल करेगा, तब तक तुम एक सिगरेट जलाओ, तलब लगी है.’’
विशाल ने सिगरेट निकाल कर जलाई ही थी कि शिवम की फिर से काल आ गई.
सूरज ने काल रिसीव की, ''हैलो, मैं सूरज बोल रहा हूं शिवम.’’
''कैसे हो सूरज?’’ शिवम ने पूछा.
''अच्छा हूं. तू बता कैसा है?’’
''मैं ठीक नहीं हूं यार, मन बहुत बेचैन है आज.’’ शिवम ने कहा, ''तुम इस समय कहां हो?’’
''मैं पुराने लोहिया पुल पर हूं. मेरे साथ मेरा भाई विशाल भी है. मैं एक काम से गांधी नगर जा रहा था. तुम बोलो, तुम्हारा मन क्यों बेचैन है?’’
''तुम मुझ से मिलने आ जाओ. मैं बैठ कर बताऊंगा.’’