कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

2 दिन बीत चुके थे. पुलिस को नीतू के बारे में कोई क्लू नहीं मिल रहा था. उस का पति, मातापिता चिंतित और परेशान थे. वह बारबार थाने के चक्कर लगा रहे थे. मामला जवान महिला के गायब होने का था. दिल्ली में वैसे भी महिलाओं के साथ होने वाली आपराधिक वारदातें बढ़ती जा रही हैं. नीतू भी कहीं किसी वारदात का शिकार न हो जाए इसलिए पूर्वी दिल्ली के डीसीपी अजय कुमार ने एसीपी संजय सहरावत के निर्देशन में एक पुलिस टीम बनाई जिस में इंसपेक्टर सी.एम. मीणा, एसआई संदीप कुमार, हेडकांस्टेबल सुशील कुमार, कर्मवीर, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, सुरजीत, देशपाल आदि को शामिल किया.

पुलिस टीम सब से पहले यही पता लगाने में जुट गई कि नीतू पति की बताई गई जगह सेक्टर-18, नोएडा पहुंची थी या नहीं और गई भी होगी तो कल्याणपुरी से नोएडा जाने के 2 ही तरीके हैं या तो वह बस, कार, बाइक से गई होगी या फिर मैट्रो द्वारा.

कल्याणपुरी के नजदीक में मयूर विहार फेज-1 मैट्रो स्टेशन है. अगर वह मैट्रो से गई होगी तो मैट्रो स्टेशन पर लगे कैमरों में उस की तसवीर जरूर रिकौर्ड हो गई होगी. यह जानने के लिए टीम 23 जून को मयूर विहार फेज-1 मैट्रो स्टेशन पहुंची और 21 जून को दोपहर 11 बजे के बाद की रिकौर्ड की गई सीसीटीवी फूटेज देखनी शुरू कर दी. पुलिस के साथ नीतू के पिता दिनेश कुमार भी थे. ओमप्रकाश को पुलिस ने स्टेशन के नीचे खड़ी कार में बैठा रखा था. सभी फूटेज को बड़ी गौर से देख रहे थे.

तभी गेट नंबर 1 से नीतू मैट्रो स्टेशन पर चढ़ती दिखी. वह काले रंग की पेंट व मैरून कलर का टाप पहने हुई थी. उस समय वह काफी खुश दिख रही थी. दिनेश ने तुरंत अपनी बेटी को पहचान लिया. यह तसवीर सवा 11 बजे रिकौर्ड की गई थी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...