UP Crime: यह दर्दनाक घटना उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले की है, जहां ससुराल वालों ने दहेज में भैंस और बाइक न मिलने पर गर्भवती सुषमा की बेरहमी से हत्या कर दी. सवाल उठता है क्या दहेज ही बना उसकी मौत का कारण या इस के पीछे छिपा था कोई और सच? पूरा सच जानने के लिए पढ़ें इस हत्याकांड की सच्ची कहानी, जो खोलेगी इस परिवार के काले रहस्यों का परदाफाश.

उत्तर प्रदेश के गोंडा में हुई इस हैरान कर देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को झकझोर दिया. यहां पत्नी सुषमा 5 महीने की गर्भवती थी, लेकिन पति मुकेश ने सिर्फ भैंस और बाइक न मिलने की वजह से उस की सिर कुचलकर हत्या कर दी. यहां तक ही नहीं महिला का शव सड़क पर भी फेंक दिया.

नवाबगंज के तुलसीपुर माझा के गांव के पूरे अर्जन मजरा निवासी वीर प्रताप उर्फ का कहना है की 2 साल पहले बहन सुषमा की शादी की थी. शादी के बाद ही सुषमा का पति और ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे और दहेज कम मिला तो मुकेश ताने भी मारा करता था.

मृतका के भाई की शिकायत पर पुलिस ने मृतका की सास, ननद और पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
₹ 399₹ 249
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
₹ 1239₹ 699
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...