UP Crime News : एक ऐसी शर्मनाक घटना सामने आई है, जिस ने लोगों का दिल दहला कर रख दिया है. जहां एक मां ने अपनी 7 साल की बेटी की हत्या कर दी. फिर शव को बेड के नीचे छिपा कर वह प्रेमी के साथ सो गई. जब बदबू फैली तो परफ्यूम छिड़क दिया. आखिर क्यों किया मां ने अपनी ही बेटी का कत्ल? क्या राज है इस खौफनाक मर्डर मिस्ट्री के पीछे का? चलिए जानते हैं मां का क्रूर चेहरा सामने लाने वाली  इस घटना को विस्तार से-

यह घटना उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की है, जहां रोशनी नाम की एक युवती ने 14-15 जुलाई, 2025 की रात करीब 3 बजे अपनी 7 साल की बेटी सायनारा की हत्या अपने प्रेमी उदित जायसवाल के साथ मिल कर की. वह प्रेमी के प्यार में इतनी अंधी हो चुकी थी कि बेटी सायनारा उर्फ सोना के पेट पर खड़ी हो गई और फिर उस के इशारे पर उदित जायसवाल ने बच्ची का मुंह दबा दिया. थोड़ी ही देर में सायनारा ने छटपटाकर दम तोड़ दिया.

इस के बाद दोनों ने बेटी का शव बेड के बौक्स में छिपा दिया. बेटी को ठिकाने लगाने के बाद रोशनी इतनी खुश हुई कि उस ने प्रेमी के साथ शराब पी फिर दोनों साथ सो गए. बाद में जब इन दोनों को लगा कि बच्ची के शव से दुर्गंध  आनी शुरू हो गई है तो इन्होंने शव को एसी के सामने रख कर उस पर काफी परफ्यूम छिड़क दिया. इस के बाद रोशनी ने प्रेमी के साथ मिल कर इस मामले में अपने पति शाहरुख को फंसाने का प्लान बनाया.  प्लान के अनुसार रोशनी ने पुलिस को सूचित कर दिया कि पति ने बेटी को मार डाला.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
₹ 399₹ 299
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
₹ 1239₹ 799
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...