UP Crime News : नोएडा की एक कंपनी में सौफ्टवेयर इंजीनियर था तो वहीं उस की पत्नी आसमां बेगम भी एक इंजीनियर थी. 2 बच्चों के साथ दोनों अपने मकान में हंसीखुशी से रहते थे. इसी बीच नुरुल्लाह की नौकरी छूट गई. फिर हालात ऐसे बने कि वह पत्नी से रोजाना ही क्लेश करने लगा. फिर एक दिन नुरुल्लाह ने वह कर डाला, जिस की किसी ने कल्पना तक नहीं की थी.

पापा को मम्मी के कमरे से तेजी के साथ दरवाजा बंद कर के निकलते देख जाहिदा को थोड़ा अटपटा लगा. आमतौर पर उदासीन और शांत रहने वाले अपने पापा का उस दिन ऐसा व्यवहार उसे कुछ अजीब लगा. उन्हें तेजी के साथ बिना कोई जवाब दिए सीढिय़ों से नीचे उतरते देख पता नहीं क्यों 14 साल की जाहिदा को लगा कि कोई न कोई गड़बड़ जरूर है. गड़बड़ क्या है, यह जानने के लिए जाहिदा तेजी से अपनी मां के कमरे की तरफ भागी. क्योंकि उसे पूरी आशंका थी कि पापा नुरुल्लाह हैदर के अपसेट होने की वजह कहीं न कहीं मम्मी के साथ उन का झगड़ा हो सकता है.

जाहिदा तेजी से चलते हुए अपनी मम्मी आसमां बेगम के कमरे तक पहुंची और दरवाजा खोल कर जैसे ही अंदर देखा तो उस के हलक से एक चीख निकली.

एक पल फटी आंखों से पलंग पर पड़े अपनी मम्मी के खून से लथपथ शरीर को देखने के बाद अगले ही पल 'भैया...मम्मी’ चीखते हुए वह उलटे पांव अपने भाई के कमरे की तरफ दौड़ी.

जाहिदा की चीख इतनी तेज थी कि अपने कमरे में स्टडी टेबल पर बैठ कर पढाई कर रहा उस का बड़ा भाई नईम तेजी से दौड़ता हुआ अपने कमरे से बाहर निकला.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
₹ 399₹ 299
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
₹ 1239₹ 799
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...