Crime News: एक ऐसी हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है, जिस ने पूरे हरियाणा को हिला कर रख दिया है. एक कातिल प्रेमी ने हिंदू प्रेमिका की गरदन काट डाली और उस के बाद शापिंग करने चला गया. आखिर कौन था यह कातिल और क्यों दिया इस घटना को अंजाम? चलिए जानते हैं इस क्राइम की स्टोरी को विस्तार से, जो आप को सोचने के लिए मजबूर कर देगी.

यह दर्दनाक घटना हिमाचल और हरियाणा के बौर्डर से सामने आई है. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की रहने वाली उमा को उस के मुसलिम प्रेमी बिलाल ने बेरहमी से मार डाला. बिलाल ने उमा को एक होटल में ले जा कर कत्ल करना चाहा था, लेकिन मौका न मिल पाया. इसलिए उमा की हत्या के लिए हरियाणा के यमुनानगर के जंगल में उसे ले गया. जंगल में बिलाल उमा की हत्या जल्दी करना चाहता था, ताकि सुकून से अपने समाज की लड़की से निकाह   कर सके.

पुलिस के अनुसार, सहारनपुर के नकुड़ में बिलाल के निकाह की तैयारियां चल रही थीं. फेमिली वाले बिलाल पर दबाव डाल रहे थे कि अब निकाह होने वाला है, इसलिए वह घर से बाहर न जाए, लेकिन बिलाल के दिमाग में तो सिर्फ उस की प्रेमिका उमा घूम रही थी जिसके साथ वह 2 साल से  रिलेशनशिप में रह रहा था. वह सोच रहा था कि कहीं उमा ल उस के घर वालों को रिलेशनशिप के बारे में न बतग दे, यदि उस ने ऐसा कर दिया तो उस की पोल खुल जाएगी.

इस के बाद वह एक योजना बनाकर 6 दिसंबर, 2025 को उमा के कमरे पर गया और बोला, “उमा, तुम्हारे लिए एक सरप्राइज है, इसलिए तुम्हें बाहर घुमा कर लाता हूं.”

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
₹ 399₹ 299
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
₹ 1239₹ 799
सब्सक्राइब करें

बुकलेट की सुपर डील!

(डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन + बुकलेट!)
₹ 1534₹ 999
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...