UP Crime News: प्रियंका और अंजू दोनों ही बाचाल किस्म की लड़कियां थीं. उन्होंने जो किया था, उस के लिए उन्हें उम्रकैद की सजा मिली. अगर घर वालों की बात मान कर वक्त रहते दोनों सुधर गई होतीं तो उन का यह अंजाम न होता. 2 सहेलियां की कू्ररता का दिल दहला देने वाला कारनामा...
उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ के कचहरी परिसर स्थित जिला न्यायाधीश रामकिशन गौतम की अदालत के बाहर सुबह से ही भारी भीड़ लगनी शुरू हो गई थी. भीड़ में अधिवक्ताओं और आम लोगों के अलावा प्रिंट व इलैक्ट्रौनिक मीडियाकर्मी भी शामिल थे. भीड़ को काबू करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. दरअसल, न्यायाधीश गौतम की अदालत में उस दिन दोस्ती और दौलत की खातिर रिश्तों के कत्ल के लिए एक बहुचर्चित हत्याकांड की गुनाहगार 2 सहेलियों को सजा सुनाई जानी थी. ये 2 सहेलियां थीं कुमारी प्रियंका और उस की सहेली कुमारी अंजू. इंजीनियर पिता की बेटी प्रियंका ने फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया था.
वह मेरठ की मिस ब्यूटी क्वीन भी रह चुकी थी, जबकि अंजू एनसीसी ग्रुप की कमांडो रही थी और उस ने भी इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स कर रखा था. साधन संपन्न, रसूखदार और शिक्षित परिवार की खूबसूरत प्रियंका ऐसी बेरहम लड़की थी, जिस ने उच्च शिक्षित होते हुए भी सहेली से ताजिंदगी अपने रिश्तों को बनाए रखने की चाहत में अपने मातापिता के प्यार को भुला दिया था. प्रियंका न केवल साजिश की सरताज बनी, बल्कि उस ने अपने मातापिता को ही मौत की नींद सुला दिया था. इस बहुचर्चित हत्याकांड ने कानून-व्यवस्था की स्थिति व समाज को हिला कर रख दिया था.






