Hindi Crime Story : निरंजन कुमार से शादी हो जाने के बाद भी 22 वर्षीय मधु कुमारी का 21 वर्षीय प्रेमी रोशन कुमार से प्यार जारी रहा. किसी न किसी बहाने रोशन मधु की ससुराल भी आनेजाने लगा था. जोंक बन चुके इन के प्यार से निरंजन कुमार भी परेशान रहने लगा. आखिर अवैध संबंधों का यह मामला एक दिन ऐसा खूनी खेल बन गया कि...

निरंजन कुमार उर्फ अंकुश अपनी 22 वर्षीय पत्नी मधु कुमारी को बहुत ही प्यार करता था. इसी कारण वह उसे किसी भी गलती पर डांटताफटकारता नहीं था, लेकिन रोशन के कारण मियांबीवी के दिलों में खटास पैदा होने लगी थी. जिस के बाद वह मन ही मन रोशन से नफरत करने लगा था. इतना ही नहीं, वह रोशन को अपने और पत्नी बीच से निकाल फेंकने के लिए कोई रास्ता खोजने लगा था. रोशन को ले कर मियांबीवी के बीच तकरार बढ़ी तो यह बात निरंजन के परिवार के सामने भी आ गई.

एक दिन मधु कुमारी के ससुराल वाले किसी काम से बाहर गए हुए थे. उस दिन वह घर में अकेली थी. यह बात 21 वर्षीय रोशन कुमार को पता चली तो वह मधु से मिलने पहुंच गया. मौका पाते ही दोनों दुनियादारी को भूल कर मौजमस्ती में जुट गए. उस दिन इत्तफाक की बात यह रही कि उसी वक्त निरंजन अपने घर आ गया. निरंजन को आते देख रोशन तो किसी तरह से वहां से भाग गया, लेकिन उस का गुस्सा कहर बन कर मधु कुमारी पर टूट पड़ा. उस दिन उस ने पत्नी को लातघंूसों से खूब मारा. उस दिन मधु ने निरंजन को वचन दिया कि भविष्य में वह रोशन के साथ कोई संबंध नहीं रखेगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
₹ 399₹ 299
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
₹ 1239₹ 799
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...